आपके सितारे— 05 अक्टूबर दिन गुरुवार का दैनिक राशिफल।
मेष- घर के लोग अपने अपने क्षेत्र में प्रगति करेंगे, पत्नि की धार्मिकता बढ़ेगी, घर में कुछ नवनिर्माण की सोचेंगे।
भाग्य प्रतिशत-81
वृषभ- मीडिया, मिठाई दुकान, कलात्मक क्षेत्र में है तो उन्नति करेंगे, वैवाहिक जीवन में मुश्किल से समबन्ध सुधरेंगे, पंडित लोगों के घर पूजा पाठ में व्यस्त रहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-83
मिथुन- घर में खुशी होगी, पास पड़ोस से मदद मिलेगी, बुद्धिमानी से अपने काम करेंगे, विशेष कार्य के लिए धन खर्च होगा।
भाग्य प्रतिशत-79
कर्क- कोई मित्र सरकारी पद पर होते हुए आपका काम करेगा, कुछ नया सीखने के लिए अच्छा समय है, इंजिनियरिंग के क्षेत्र में कार्य मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-68
सिंह-सर्राफा व्यापारी है तो अटकलो के साथ प्रगति होगी, मछली व्यवसाय से लाभ होगा, भाई से मतभेद ना बढ़ने दे, वाणी संबन्धी क्षेत्र से प्रसिद्धी बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-73
कन्या- जीवन में लक्ष्य मिलेगा, धर्म कर्म का कार्य भी मन से करेंगे, प्लानिंग साकार होगी, ट्रैवल कर सकते है,आर्थिक तरक्की होगी।
भाग्य प्रतिशत-82
तुला- नेटवर्किंग, एमबीए, मेडिकल सेल्स,पेट्रोलियम के क्षेत्र में उन्नति करेंगे,परिवार में कोई बात होने पर शांति से समझायेंगे, स्त्री संबन्धी व्यवसाय शुरू करने की योजना बनेगी।
भाग्य प्रतिशत-80
वृश्चिक-कॉलेज में प्रेम प्रसंग शुरू हो सकता है, अच्छे घर से रिश्ते की बात चलेगी, व्यवसाय में लोगों को सामान बेचने में सफल होंगे।
भाग्य प्रतिशत-77
धनु– रिसेप्शन, एच आर, कंसल्टेंसी, नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है, सरकारी एजेंसी व्यवसाय ईमानदारी से चलाये, संतान उत्पत्ति के विषय में निर्णय लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-82
मकर– आपकी बात पर लोग भरोसा करेंगे, किसी का काम करते समय ध्यान रखे, भाषा,एनीमेशन, होटल मेनेजमेंट, का कोर्स किया है तो काम मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-79
कुम्भ– मित्र के साथ मिलकर व्यवसाय की योजना बना सकते है, बैंक लोन स्वीकार हो सकता है, आईटीआर के कागज बना सकते है।
भाग्य प्रतिशत-79
मीन– भाई बहनो से मिलना हो सकता है, सरकारी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, बैंक के कार्य में व्यस्तता रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-76
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )