आपके सितारे— 06 अक्टूबर 2023 शुक्रवार का दैनिक राशिफल ………..
मेष– बाहर उच्च शिक्षा लेने की सोच रहे है तो धन की समस्या होगी, महँगी खरीदारी कर सकते है,होने वाले ससुराल पक्ष के घर जाना होगा।
भाग्य प्रतिशत-57
वृषभ– मित्रो के साथ पार्टी कर सकते है, जिम जाकर फिटनेस पर ध्यान देंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसी से जरूरी बातचीत करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-80
मिथुन– मीटिंग या अन्य जगह भाषण देने का अवसर मिल सकता है, तैयारी रखें, नए लोगों से मिलेंगे,मित्र बना लेंगे, व्यापारिक बुद्धि रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-77
कर्क– किसी साथी की उन्नति से जलन सम्भव है, नौकरी बदलाव की इच्छा रहेगी, हाइपरटेंशन ह्रदय रोग है तो ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-49
सिंह– परिवार को सुख दे पाएंगे, अन्य सोर्स से आय होगी, ग़ैर जाति में विवाह समबन्ध जुड़ सकता है, किसी अच्छे होटल में खाना खाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-79
कन्या-व्यापारी वर्ग उन्नति करेगा, विदेश की धरती पर जाना हो सकता है, पार्टी, मौजमस्ती करने का अवसर मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-78
तुला– वैवाहिक जीवन में मांग को लेकर तनाव सम्भव है, वाहन लेने की योजना बनेगी, ननिहाल में किसी के खराब स्वास्थ्य का पता चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-58
वृश्चिक– महँगी शिक्षा लेने में दिक्कत होगी, कोर्ट केस आरम्भ हो सकता है, अड़चनों के कारण पूजा पाठ से मन हट सकता है।
भाग्य प्रतिशत-49
धनु- सेल फोन,कंप्युटर कोचिंग, शादी कार्ड प्रिंटिंग जैसे व्यवसाय में उन्नति होगी, किसी को दो टुक बोलने से आपका नुकसान हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-63
मकर- योजनाए बनाकर उन पर कार्य करने की जरूरत है, साहस कम हो सकता है, स्त्री सम्बन्धित व्यवसाय में थोड़ी परेशानी होगी।
भाग्य प्रतिशत-48
कुम्भ-निवेश से लाभ होगा, पत्नी के नाम से व्यवसाय लाभ देगा, सरकारी कार्य में अच्छे निर्णय से पद बढ़ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-68
मीन- सुख वृद्धि होगी, कार्य करने के लिए घर के लोगों का सहयोग मिलेगा, खर्चा थोड़ा सम्भालकर करें तो बेहतर होगा।
भाग्य प्रतिशत-73
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )