Astrology

आपके सितारे— 07 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार का राशिफल।

मेष– बैंक या लोगों से कर्ज़ लिया है तो परेशानी होगी, जुआ, सट्टा, मैच फिक्सिंग जैसी स्कीम की ओर रुझान बढ़ेगा, घर में पालतू जानवर की डॉक्टर से दवा करवा सकते है।

भाग्य प्रतिशत-49

वृषभ– आर्थिक विकास की ओर बढ़ेंगे, जो भी लोग मिलेंगे उनसे लाभ होंगे, कॉमर्स, कम्यूटर कोचिंग क्षेत्र में उन्नति करेंगे।

भाग्य प्रतिशत-80

मिथुन– सुख साधनों पर फोकस बढ़ेगा, फाइनेंस के क्षेत्र में उन्नति होगी, लोन डिपार्टमेंट, मार्केटिंग, विज्ञापन, प्रोमोशन क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, राजनीति में छवि अच्छी होगी।

भाग्य प्रतिशत-81

कर्क– मित्रों से आगे निकल जाना चाहेंगे, पैतृक सम्पति का लाभ लेने के लिए रिश्ते अच्छे करने होंगे, ननसाल के लोगों को स्वास्थ्य समस्या रहेगी।

भाग्य प्रतिशत-58

सिंह- उधार पैसा चुकाने में आसानी होगी, स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नाम होगा अकेलेपन से निकलने के लिए प्रेम प्रसंग की ओर भी बढ़ेंगे।

भाग्य प्रतिशत-81

कन्या- चतुराई से अपने काम निकाल लेंगे, धन प्राप्त हो तो बड़े खर्चों की जगह जोड़े, गर्भवती स्त्री को संतान की प्राप्ति होगी, आप्रेशन के योग भी है।

भाग्य प्रतिशत-65

तुला– गर्म स्वभाव हो सकता है, परिवार पत्नि से शांति से बातचीत करे, प्रॉपर्टी, वाहन के लिए बुकिंग का विचार बनेगा, प्लानिंग को ना बताए।

भाग्य प्रतिशत-54

वृश्चिक- पति-पत्नि का विवाद तलाक तक पहुँच सकता है,सलाह मानना मुश्किल होगा, नेता सोच समझकर बोले,डॉक्टर का पेशेंट से विवाद सम्भव है।

भाग्य प्रतिशत-49

धनु- मनोकामना की पूर्ति होगी, सेहत को सुधारना होगा, धार्मिकता पर विश्वास बढ़ेगा, घर में खुशी होगी।

भाग्य प्रतिशत-68

मकर-खुद पर नए सिरे से काम करेंगे, कुछ नया सीखना होगा, परिश्रम के साथ साथ लक भी अच्छा होगा, रिसर्च,ज्योतिष,चिकित्सा,राजनीति के क्षेत्र में प्रसिद्धी बढ़ेगी।

भाग्य प्रतिशत-78

कुम्भ- अपने टैलेंट का लाभ उठाएंगे,खुद को दबाए नहीं, सरकारी क्षेत्र में गुप्त धन बढ़ेगा, सम्मान का ध्यान रखना होगा।

भाग्य प्रतिशत-72

मीन- प्रत्येक क्षेत्र में चुनौती बढेगी, लेकिन लोगों से मिलकर काम बना लेंगे, कानूनी मामला गम्भीरता से निपटाना होगा, अस्पताल का खर्च बढ़ सकता है।

भाग्य प्रतिशत-65

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button