Astrology

आपके सितारे— 08 अक्टूबर 2023 शनिवार का दैनिक राशिफल।

मेष-मन संसार में कम आध्यात्मिक दिशा में रमेगा, धन को जोड़ने पर प्रधानता देंगे,अपने पूर्वजों की जगह जा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-82

वृषभ-मुकदमेबाजी के लिए लोग मिलेंगे, अच्छा पैसा प्राप्त होगा, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मन लगेगा।
भाग्य प्रतिशत- 83

मिथुन– किसी सम्पत्ति से धन आयेगा, संतान का सुख मिलेगा, ज्योतिषी से सलाह लेंगे, लड़ाई झगड़े से बचना चाहिए।
भाग्य प्रतिशत- 76

कर्क-स्वयं को मजबूत करेंगे एवं भाग्य बदलने का प्रयास करेंगे, परिवार में कोई बीमार पड़ेगा, कोई रोकेगा तो झल्ला उठेंगे।
भाग्य प्रतिशत-50

सिंह– सर्जन, खिलाड़ीयो के लिए शुभ समय है, सम्मान बढ़ेगा, चुनौतियों का सामना करेंगे, राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-90

कन्या– परिवार मे कोई बीमार रह सकता है, वाहन सही से चलाये, किसी वहम में रहेंगे,जल्दबाजी मे निर्णय लेंगे, विचार करें।
भाग्य प्रतिशत-49

तुला- नए अनुबंध होने वाले हो करते समय ध्यान दे, आंखों में परेशानी सम्भव है, बनते कार्य मे बाधा आयेगी, प्रसूति डॉक्टर, एवं मेडिसीन व्यवसाय में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-74

वृश्चिक– कुछ विशेष कार्य से जुड़ेंगे, लेखन, आध्यात्म वाणी प्रभाव से धन अर्जित करेंगे, किसी से बहस में ना पड़े, झूठा वायदा ना करें।
भाग्य प्रतिशत-68

धनु- किसी के फन को सीखने की इच्छा होगी, बैंकिंग केस प्राप्त हो सकता है, फिजूल के लोगों से ना उलझे।
भाग्य प्रतिशत-58

मकर- सलाहाकार कार्य से फ़ायदा होगा,धन की कमी हो सकती है, उधार ना दे, मुह के रोग का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-62

कुम्भ-आर्थिक प्रगति के प्रयास सार्थक होंगे, होम्योपैथिक की दुकान एवं डॉक्टर की प्रेक्टिस अच्छी चलेगी, पति के लिए परेशान रहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-65

मीन-ठंड के रोग परेशानी देंगे, दंत चिकित्सा कार्य चलेगा, व्यवसाय में प्रगति होगी, राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-50

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button