आपके सितारे— 09 अक्टूबर 2023 सोमवार का दैनिक राशिफल …….
मेष- परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा, लोग मिलने जुलने आ सकते है, कोई गलत निर्णय लेने जा रहे थे तो उसका अह्सास हो जाएगा, धन की किल्लत दूर होगी।
भाग्य प्रतिशत-88
वृषभ- कपड़े का कार्य कर रहे है तो धन लाभ बढ़ेगा, ज्योतिष, संगीत, पेंटिंग जैसे क्षेत्रों में उन्नति के अवसर मिलेंगे, कोई रोग पकड़ में आयेगा, उसके लिए भागदौड़ बढेगी।
भाग्य प्रतिशत-76
मिथुन- शिक्षा की ना सिर्फ प्रगति होगी बल्कि उससे संबंधित कार्य भी चलेगा, किताब, पूजा की दुकान, केमिस्ट दुकान चलेगी, कोलेस्ट्राल का चेकअप अवश्य करवा ले।
भाग्य प्रतिशत- 64
कर्क- पिता से सहयोग प्राप्त होगा, नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, परंतु नए फील्ड में सोच समझकर ही जाए, सीए, केमिस्ट्री, पेट के चिकित्सक उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-65
सिंह- धार्मिक सलाह से कार्य बन जाएंगे, कानूनी विवाद, या कोई जांच विरुद्ध में चल रहीं थीं उससे बाहर आ सकते है, किसी के सहयोग से नौकरी भी मिल सकती है।
भाग्य प्रतिशत-67
कन्या- पारिवारिक तनाव झगड़े कम होंगे, पत्नि संग धार्मिक यात्रा सम्भव है, बाहर के खाने में ध्यान रखें,पत्नी को अपने परिवार की चिंता होगी।
भाग्य प्रतिशत-61
तुला- प्रेम संबंधों में सावधानी रखे, श्रंगार, रेडीमेड गारमेंट, दूध व्यवसाय, में उन्नति होगी, एचआर में नौकरी मिल सकती है।
भाग्य प्रतिशत-60
वृश्चिक- विकारों से परेशानी रहेगी, खानपान संयमित करना होगा, पूजा पाठ से मन उचट सकता है, पति का सहयोग मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-58
धनु- नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू करेंगे, पार्टनरशिप में धोखे से बचें, शिक्षा से निराशा सम्भव है, खाद्य, बीज़, खेती कार्य में परेशानी होगी।
भाग्य प्रतिशत-52
मकर-आपकी बढ़ती साख से लोग जलेंगे,दान पुण्य अवश्य करते रहे, किसी कारण से अपने घर से दूर शिफ्ट भी हो सकते है, नया घर,वाहन ना खरीदें।
भाग्य प्रतिशत-55
कुम्भ- अच्छी संगति वाले लोगों से भेट होगी, भाइयों को स्वास्थ्य विकार सम्भव है, जो रिश्ता काम ना भी आए उसे उल्टा सीधा ना कहे, धर्म गुरु का उपहास ना बनाए।
भाग्य प्रतिशत-53
मीन- खेती कार्य में पैसा लगा सकते है, शायद उधार लेना पड़े, किसी कार्य को घर वालो से ना छुपाये नुकसान में आ सकते है, पैरों का विशेष ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-52
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )