NEWS

‘संघर्ष महिला संगठन’ के ‘कल्चरल डांडिया नाइट्स’ में शामिल होने के लिए नगरवासियों ने जताई उत्सुकता

ऐसे धार्मिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी होता रहेगा: सपना संदीप सरावगी

नौशाद अली

झांसी। नवरात्रि के पावन अवसर पर संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान एवं महिला संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी के सानिध्य में 18 अक्टूबर 2023 को ओरछा पैलेस में संपन्न हो रहे कल्चरल डांडिया नाइट्स को लेकर नगरवासियों ने दिखाई उत्सुकता। कल्चरल डांडिया नाइट्स में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन कल्चरल डांडिया नाइट्स कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आधे से ज्यादा मेंबरशिप एंट्री पास लोग ले चुके है। इससे साफ है कार्यक्रम को लेकर लोगों में खुमार जमकर सर चढ़ कर बोल रहा है चूंकि यह कार्यक्रम पूर्णतः सांस्कृतिक एवं धार्मिक होगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु मुंबई से बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी, बजरंगी भाईजान में बाल कलाकार की भूमिका निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा, पंजाबी गायक नवजीत सिंह सहित कई और बड़े सितारे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे हैं।

कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी ने कहा कि कल्चरल डांडिया नाइट्स के आयोजन से ठीक पहले बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में जो उत्सुकता एवं खुशी देखी जा रही है वह वाकई में काबिले तारीफ है, झांसी एवं बुंदेलखंडवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य एवं स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरिया, महासचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जज्ञासी, प्रोग्राम डायरेक्टर कल्पना पटेरिया, डायस मेंबर नंदिनी गौर, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नाछोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी,शिल्पी चावला, अंकिताअग्रवाल, छवि तिवारी, आकांक्षा अग्रवाल, सिल्की अग्रवाल, ओमनी राय, कनन सहवानी, नंदिनी अग्रवाल, नेहा तिवारी, राधा अग्रवाल, ममता नीखरा, जया पमनानी, सैफाली सलूजा, प्रियंका पारीक्षा, अकांछा अग्रवाल, पूनम गोविंदानी, पूजा खुराना, अंजू सोनी, दीपा अग्रवाल, वर्षा त्रिपाठी, ज्योति नगरिया, अंजलि नगरिया, कल्पना नागवानी, डोली श्रीवास्तव, सुनीता अग्रवाल, मोनिका गोयल, नम्रता गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, शैलजा अग्रवाल, शालू गर्ग, मधु गोयल, निशा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, मोना राय, भावना सोनी, नेहा, दीपाली अग्रवाल, डॉ० फैरी, हिना, जसप्रीत चावला, कल्पना नागवानी, कविता महेश्वरी, नीति अग्रवाल, नीति, नेहा विजयवर्गिया, निकिता मित्तल, निशा श्रीवास्तव, प्रीति अग्रवाल, प्राची गुप्ता, प्रीति बाजपेई, रितिका, रूमा बजाज, संचिता अग्रवाल, शैफाली अग्रवाल, शैलजा, शालिनी अग्रवाल, शालू गर्ग, शैफाली, शिल्पा मिश्रा, शिविन गोयल, स्मृति चड्डा, स्वप्निल अग्रवाल, स्वाति बहेल, बन्नी, मनीषा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रियंका गर्ग, रूपाली गर्ग, शैफाली उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button