आपके सितारे— 10 अक्टूबर 2023 मंगलवार का दैनिक राशिफल।
मेष- स्त्री वर्ग करियर में आगे बढ़ेगी, कन्या संतति की प्राप्ति सम्भव है, एमबीए की शिक्षा में अव्वल आ सकते है।
भाग्य प्रतिशत-79
वृषभ- साड़ी, कपड़े, फैशनेबल ज्वेलरी के व्यवसाय में उन्नति करेंगे, दूसरे राज्य से सामान लाने में पुलिस परेशान कर सकती है, वाहन के काग़ज़ ठीक रखें।
भाग्य प्रतिशत-77
मिथुन– बिल्डर है या फैक्ट्री खोलना चाहते है तो अपनी प्लानिंग में आगे बढ़ेंगे, प्रोमोशन, कागज, कोचिंग कार्य से लाभ होगा, वाहन लेने की भी सोच सकते है।
भाग्य प्रतिशत-78
कर्क- शादी के लिए मंडप देख सकते है बुकिंग कर सकते है, अकाउंट, पार्ट्स बनाना, फास्ट फूड कॉर्नर व्यवसाय में उन्नति करेंगे, वाणी से संबंध अच्छे होंगे।
भाग्य प्रतिशत-79
सिंह- प्रेम संबंधों में सुधार होगा, कला, गायन, स्पोर्ट्स संबन्धी क्षेत्र में प्रगति करेंगे, कंप्युटर सम्बन्धित कोचिंग चलेगी, धन जुड़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-80
कन्या- पति को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ेगा, शारीरिक पीड़ा बढ़ सकती है, कार्य व्यवसाय में बहुत परिश्रम से ही लाभ सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-52
तुला- एनर्जी रहेगी पेंडिंग कार्यो को जल्दी निपटाना चाहेंगे, सरकारी परीक्षा की फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर सकते है, व्यापार के लिए बाहर जा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-67
वृश्चिक- सरकारी कार्यो से लाभ होगा, शिक्षा पर जोर दे, लिखित परीक्षा में समस्या हो सकती है, बैंक में लेनदेन का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-54
धनु- लोगों से काम मिलेगा, कंसल्टेंसी कर सकते है, बीमा क्षेत्र में आपके क्लाइंट बढ़ेंगे,स्पोर्ट्स क्षेत्र में उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-74
मकर- चालाक लोग आपसे लाभ ले जाएंगे, थोड़ा बचकर रहें, डिजिटल मार्केटिंग आदि क्षेत्र में सफ़लता मिलेगी, पिता से बातचीत तनाव में बदल सकती है।
भाग्य प्रतिशत-51
कुम्भ– सरकारी कार्यो को गम्भीरता से ले, सॉफ्टवेयर डवलप, शादी कार्ड, लोहा, ट्रांसपोर्ट संबन्धी व्यवसाय अब चलना शुरू होगा, दैनिक व्यवसाय में प्रगति होगी।
भाग्य प्रतिशत-75
मीन- सरकारी क्षेत्र में नौकरी पक्की हो सकती है, व्यवसाय में उन्नति करेंगे, एक साथ दो कार्य करने से लाभ होगा, विवाह के लिए रिश्ता आ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-77
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )