GamesNEWS

‘एशियन गेम्स में कोहराम मचाने वाले एथलीटों से मिलेंगे पीएम मोदी

भारत ने हांगझोउ एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 107 पदक जीते और वह चौथे स्थान पर रहा। एशियाई खेलों में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

नेहा पाठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हांगझोउ एशियाई खेलों में भाग लेकर लौटे भारतीय दल से मंगलवार को शाम 4.30 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। भारत ने हांगझोउ एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 107 पदक जीते और वह चौथे स्थान पर रहा। एशियाई खेलों में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रधानमंत्री इस मौके पर खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देंगे। पीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ी, उनके कोच, भारतीय ओलिंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और खेल मंत्रालय के अधिकारी भाग लेंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने इस बार 2018 के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया।

भारतीय एथलीटों ने गजब का प्रदर्शन किया। खासकर महिला एथलीटों ने कई खेलों में रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा, जबकि अक्सर भारत से अपनी तुलना करने वाले पाकिस्तान के नाम सिर्फ 3 मेडल आए। आर्चरी में भारत का दबदबा रहा, क्योंकि उसने 9 पदक हासिल किए। इसमें 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। कोरिया के पास खेल में कुल मिलाकर पदकों की संख्या अधिक थी, लेकिन गोल्ड की संख्या कम थी।

एशियाई खेलों के इस संस्करण में भारत ने क्रिकेट में धांसू प्रदर्शन किया। महिला और पुरुष दोनों टीमों ने गोल्ड मेडल जीते। महिला टीम ने श्रीलंका को हराया और पुरुष टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण फाइनल मैच धुल जाने के बावजूद भी गोल्ड अपने नाम किया। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल में पिछले एशियाड चैंपियन जापान को 5-1 से हराया। दूसरी ओर, महिला टीम सेमीफाइनल में चीन से 0-4 से हार गई, लेकिन कांस्य पदक मैच में जापान को 2-1 से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button