NEWSUttar Pradesh

कानपुर पुलिस आयुक्त ने दिया आदेश AMBULANCE व FIRE BRIGADE को रास्ता न देने पर होगी कार्यवाही

दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त डॉ. आर के स्वर्णकार ने आज एक जारी किया है जिसमें कहा गया है कि एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड को रास्ता न दिया तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को प्राथमिकता के आधार पर पास कराना है यह जिम्मेदारी प्रत्येक जोन की यातायात व्यवस्था में लगे प्रत्येक पुलिसकर्मी की है। पुलिस आयुक्त डॉ. आर के स्वर्णकार ने कहा कि एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को रास्ता न देने वाले वाहनों का नियमानुसार चालान करते हुए वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि चेक किया जाए कि उक्त प्रकार के वाहनों को कौन रास्ता नहीं दे रहा है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्यूटीरत पुलिस कर्मी एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को प्राथमिकता के आधार पर रास्ता दिलाएं। किसी भी परिस्थिति में एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन जाम में न फंसने पाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button