आपके सितारे— 12 अक्टूबर 2023 गुरुवार का दैनिक राशिफल।
मेष-बड़ी उपलब्धि का समय है, प्रवक्ता, मैनेजमेन्ट क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है, गले, दांत में परेशानी है तो दवा ले।
भाग्य प्रतिशत-61
वृषभ- बेवजह की उलझनें बढ़ेगी, किसी कार्य को बुझे मन से मानना होगा, शिक्षा,संतान प्राप्ति के लिए प्रयास तेज करने होंगे।
भाग्य प्रतिशत-57
मिथुन- किसी परेशानी को मित्रों से कहेंगे, मदद अवश्य मिलेगी, शेयर मार्केट की ओर रुझान बढ़ेगा कान में परेशानी हो तो ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-64
कर्क- अस्पताल में आना जाना होगा, समाज सेवा करते है तो व्यस्त रहेंगे, इलेक्ट्रॉनिक, ट्रेडिंग, किताब व्यवसाय से लाभ कमा लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-58
सिंह- जुड़े धन से कोई कार्य आरम्भ कर सकते है, वैवाहिक जीवन में केस की समस्या रहेगी, भाई से किसी बात पर शायद ना बने।
भाग्य प्रतिशत-62
कन्या- सेहत में थोड़ी परेशानी है पर खतरा नहीं है, मुकदमे में थोड़ी मुश्किल मिलेगी, बाहर की नौकरी व्यवसाय के लिए उपयुक्त समय है।
भाग्य प्रतिशत-61
तुला- रसूखदार लोगों से मेलजोल बढ़ेगा, बिजनेस लेना चाहते है तो सफ़लता मिलेगी, दूर गामी योजनाओं पर परिश्रम करें।
भाग्य प्रतिशत-62
वृश्चिक- स्वयं के व्यवसाय की प्रगति होगी, राजनीति कार्य में व्यस्त रह सकते है, हाई लेवल मीटिंग कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत-71
धनु- कोचिंग कार्य, इंटरव्यू या खाद्य सामग्री व्यवसाय हो मे प्रचुर लाभ उन्नति करेंगे, दैनिक आय बढेगी, ससुराल पक्ष से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-68
मकर- प्रेम संबंधों में परिवार से मिल सकते है, परिवार ,खर्चे एवं अन्य जरुरतों को एकसाथ सम्भालना होगा, व्यर्थ के लोगों की बात अनसुनी करें।
भाग्य प्रतिशत-67
कुम्भ- बिजली, ठेकेदारी, स्त्री प्रधान व्यवसाय में सफ़लता मिलेगी, एचआर, एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में जॉब मिल सकती है, आलस्य छोड़े।
भाग्य प्रतिशत-55
मीन- जीवन साथी के प्रति सम्वेदना रहेगी, व्यवसाय को शांति से डील करेंगे, ईश्वर में मन लगेगा, पूजा की दुकान अच्छी चलेगी।
भाग्य प्रतिशत-63
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )