STORY / ARTICLE
दौडती भागती सडकों पर बोझिल जिंदगियों के बीच भागती गाडियों के पहियों सी ……….
ढूंढती हुई तलाश
दौडती भागती सडकों पर
बोझिल जिंदगियों के बीच
भागती गाडियों के
पहियों सी ,
चलती दिनचर्या
दिशाहीन
घिसती-पिटती
तितलियों के सम्मोहन में
कभी कुछ पल को विहसती,
फिर देख सूखी शाख
पेड की
अपनी राह पकडती
पिघलती सडकों सी सासें
गिन-गिन
दायरों में सिमटी,
चंद पलों की मोहताज
शिकायती बयार
हृदय पटल तरसते
प्रेम के जल तरंग को,
खोजती जीने का सामान
राह जुदा चलती
न जाने कहाँ
पहुँच जाती है,
अपने आप को
प्रकृति के कण-कण में
ढूँढती हुई- तलाश! !
~ डॉ॰ मेघना शर्मा ( बीकानेर )