आपके सितारे— 13 अक्टूबर 2023 शुक्रवार का दैनिक राशिफल।
मेष- घर, परिवार से जुड़े फैसले करते समय शांति से काम ले, नौकरी के साथ कोई अन्य काम भी शुरू कर सकते है, पुराना मकान बेच सकते है।
भाग्य प्रतिशत-58
वृषभ- किसी कार्य से मीडिया कवरेज मिलेगी, टाइल्स, एक्सपेलर, ठेकेदारी कार्य जुड़े है तो लाभ होगा, वाहनों की सेल के ऑर्डर मिलेंगे, विद्यार्थी अच्छे से नोट्स बना पाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-79
मिथुन- सुख की प्राप्ति से मन खुश रहेगा, संतान की चिकित्सक से सलाह लेंगे, नए कार्य को सिर्फ जोश में हाथ में ना ले, ब्रोकर कार्य से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-67
कर्क- पास पड़ोस से संबंध मधुर करने का प्रयास करे, कोई मित्र आपको फ़ायदा देगा, घर बन रहा है तो कोई समस्या आ सकती है।
भाग्य प्रतिशत- 58
सिंह-परिवार में किसी बच्चे का जन्म हो सकता है, सरकारी कार्य से धन की प्राप्ति होगी, व्यापारीक फैसले अच्छे से करेंगे, माँ का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-68
कन्या- माँ की सेहत प्रभावित रह सकती है, वैवाहिक जीवन को लेकर भी अस्थिर रहेंगे, किसी को कुछ बोलने से पहले विचार करें।
भाग्य प्रतिशत-51
तुला- गुस्से में गलत निर्णय ले सकते है, वाहन का प्रयोग सावधानी से करें, आँखों में एलर्जी सम्भव है, बाहरी लोगों से धन लाभ अवश्य करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-53
वृश्चिक- गर्भवती महिला को भ्रूण के विकास की चिंता सम्भव है, सोच विचार बढ़ेगा, पेट में समस्या रहती है तो ध्यान रखें, बीडीएस डॉक्टर की डिग्री हासिल कर लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-54
धनु- अपने घर को सही से चलाने के लिए जोड़तोड़ करेंगे, कुछ नया कार्य करने से आर्थिक लाभ होगा, माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-68
मकर- यात्रा करने का योग है, कलात्मक वस्तुओं को बेचने से आर्थिक लाभ होगा,वक़ालत में उन्नति होगी, स्त्री प्रधान, ट्रैवल कार्य अच्छा चलेगा, धार्मिकता बढ़ेगी।
भाग्य साथ-72
कुम्भ- किसी केस का भय रहेगा, मगर विपत्ति टल जाएगी, खेती कार्य करते है तो उन्नति की ओर अग्रसर होंगे, प्लास्टिक, रबर, गोंद आदि व्यवसाय में ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-58
मीन- लोगों पर अपनी बात का प्रभाव छोड़ेंगे, कुछ जरूरी चीजे खरीदने बाजार जाएंगे, पैरों की परेशानी में आराम आयेगा, व्यवसाय में नए माल रखने से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-74
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )