NEWS

महापौर प्रमिला पांडेय के आगे लेटी महिलाएं, नगर निगम टीम के साथ पकड़े जानवर

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में नगर निगम दस्ते ने दर्शनपुरवा और शास्त्री नगर में अवैध चट्टा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। दर्शन पुरवा में चट्टा संचालक की महिलाएं महापौर की गाड़ी के आगे लेट गईं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना नोटिस के ही कार्रवाई की जा रही है, कुछ मोहलत दी जाए। हंगामे के बीच दस्ते ने महिलाओं को महापौर की गाड़ी के सामने से हटाया और मवेशियों को जब्त कर लिया।

सबसे पहले टीम शास्त्री नगर पहुंची यहां चट्टा संचालक इंद्रकुमार के चट्टे की वजह से क्षेत्र में गंदगी फैली मिली। यहां की नालियों में ही गोबर व अन्य गंदगी जा रही थी। विरोध के बीच दस्ते ने 10 भैंस, 4 गाय और 5 भैंस के बछड़े को चट्टे से जब्त कर लिया। इसके बाद टीम दर्शनपुरवा में रामकुमार गुप्ता के चट्टे पर पहुंची। यहां भी टीम ने 3 गाय एक गाय के बछड़े को जब्त किया। जब टीम दर्शनपुरवा में चट्टा संचालक मुसाफिर के चट्टे पर पहुंची तो यहां महिलाएं विरोध करने लगीं। कुछ महिलाएं महापौर प्रमिला पांडेय की गाड़ी के सामने लेट गई और अभियान को वापस ले जाने की मांग करने लगीं।

हंगामा कर रही महिलाओं को दस्ते ने किसी तरह गाड़ी के सामने से हटाया, और विरोध के बीच ही 5 भैंस और तीन गाय जब्त कर ली। इसके बाद चट्टा संचालक ने कहा कि जुर्माना लगा लें, लेकिन महापौर ने कहा कि मना करने के बाद भी आप लोग नहीं मान रहे हो, और सिटी के बीच में ही गंदगी फैल रही है। नगर निगम दस्ते ने इस दौरान कुल 15 भैंस 10 गाय और 6 बछड़े समेत 31 गोवंश पकड़े। इस दौरान प्रवर्तन प्रभारी आलोक नारायण, सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र और आरआई शेख नफीस आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button