जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की झाँसी जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

नौशाद अली
झांसी। विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की जिलाधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने इसके कार्य नवंबर माह तक पूरा करने का निर्देश दिया। पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्याें के लंबित होने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जिलाधिकारी ने इमलौटा ग्राम समूह पेयजल योजना एवं बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना में अब तक किसी भी गांव में जलापूर्ति प्रारंभ न होने पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था को श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए जल्द काम पूरा करने को कहा। बचावली में 37 गांव के सापेक्ष 33, बुढ़पुरा के 59 के सापेक्ष 56, पुरवा के 32 के सापेक्ष 32, कुरैछा के 74 के सापेक्ष 73, बड़वार के 58 के 57 गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू हो चुकी। जिलाधिकारी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क भी तत्काल ठीक कराने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, डीएफओ एमपी गौतम, अधिशासी अभियंता रणविजय सिंह, अधिशासी अभियंता उमेश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।