पत्नी को गंजा कर पति और ससुर ने मोमबत्ती से जलाया निजी अंग, ‘कई दिन रखा मुझे भूखा-न्यूड ‘
आशा चौधरी
गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित टीलामोड़ थाना क्षेत्र की महिला से दहेज नहीं मिलने पर ससुराल में पति और अन्य लोगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पति की हैवानियत को बयां करते हुए पत्नी ने कहा कि उन्हें सभी के सामने बिना कपड़ों के रखा जाता था। विरोध पर पति और ससुर ने जबरन गंजा कर मोमबत्ती से उनका प्राइवेट पार्ट जला दिया। टीलामोड़ मामले की जांच कर रही है। महिला का कहना है कि पांच साल पहले दिल्ली मुस्तफाबाद के रिहान से निकाह हुआ था। दहेज के रूप में मिले सामान से पति और सुरालिए खुश नहीं थे। उनका आरोप है कि कुछ दिनों बाद रिहान बुरी तरह पीटने लगा। दांपत्य जीवन में उनके तीन बच्चे हो गए। बावजूद इसके रिहान की हरकतें और हैवानियत कम नहीं हुईं। इस बीच रिहान और उसके पिता ईदुखान दोनों पांच लाख रुपये दहेज मांगने लगे। उन्होंने कई बार मायके की आर्थिक हालत का हवाला देकर पैसे नहीं होने की बात कही लेकिन वो नहीं माने।
महिला का कहना है कि रिहान कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था। वह ससुरालियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई करता था। कई दिनों तक उन्हें बिना कपड़ों के भूखा रखा जाता था। पिछले दिनों पति और ससुर ने उन्हें जबरन बाल काटकर गंजा कर दिया। उसके बाद उनके प्राइवेट पार्ट को मोमबत्ती से जला दिया। वह दर्द से कहराती रही लेकिन ससुरालियों ने रहम नहीं बरती। जेठ की लड़की ने मदद कर उन्हें वहां से भगा दिया। वह बदहवास हालत में दयालपुर थाने पहुंची। दिल्ली पुलिस ने मायके वालों का बुलाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शुक्रवार को वह टीलामोड़ थाने पहुंची। पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। सहायक पुलिस उपायुक्त शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य का कहना है कि शिकायत मिलते ही तुरंत दरोगा को जांच के लिए दिल्ली में महिला के ससुराल भेजा गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।