Astrology

आपके सितारे—  15 अक्तुबर 2023 रविवार का दैनिक राशिफल।

मेष- परिवार को अच्छी सुविधा प्रदान करेंगे, व्यस्तता रहेगी, ट्रैवल टूरिज्म, औषधि सबंधी, किराना स्टोर व्यवसाय लाभ देगा।

भाग्य प्रतिशत-68

वृषभ- क्रिएटिव फील्ड में है तो अच्छे से कार्य करेंगे,लोकप्रियता बढ़ेगी, कुछ लोग ईर्ष्या रखेंगे, फाइनेंस बेहतर होगा करेंगे, आर्थिक लाभ मिलेगा।

भाग्य प्रतिशत-78

मिथुन- किसी कार्य को करें तो बजट का ध्यान रखें, कन्या संतति की प्राप्ति सम्भव है, तरल पदार्थ, खरीदना बेचना व्यवसाय लाभ देगा।

भाग्य प्रतिशत-62

कर्क- कपड़े ,कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, जूस व्यवसाय चलेगा, हल्का बुखार आँखों में एलर्जी सम्भव है, पत्नी के परिवार का घर आना होगा।

भाग्य प्रतिशत-71

सिंह- मर्चेंट नेवी में जाने की तैयारी करेंगे,अपनी योजनाए  छुपानी होगी, कोई संबंध पत्नी के सामने खुल सकता है जिससे उन्हें टेंशन हो।

भाग्य प्रतिशत-61

कन्या- नया वाहन ले सकते है, घूमने भी जाएंगे, धार्मिक कार्य भी करेंगे, दस्तावेज सम्बन्धित कार्य थोड़ा ठीक से करें कोई भूल ना हो।

भाग्य प्रतिशत-77

तुला- नृत्य, इंस्ट्रूमेंट आदि की शिक्षा ले सकते है, व्यवसायिक बुद्धि प्रयोग करेंगे किए इन्वेस्टमेंट से लाभ होगा, लीवर का ध्यान रखें।

भाग्य प्रतिशत-62

वृश्चिक- विज्ञापन, टेक्सटाइल उद्योग कार्य करते है तो प्रगति करेंगे, मिष्ठान डेरी प्रोडक्ट भी चलेगा, पत्नी को सुख देंगे।

भाग्य प्रतिशत-78

धनु- स्त्री को मेडिकल समस्या सम्भव है, मिल आदि में कार्य करते है तो हाथ पर चोट लग सकती है, मजदूर वर्ग को कमाने में समस्या होगी।

भाग्य प्रतिशत-55

मकर-अपनी बात स्पष्ट रूप से कहेंगे,  सम्भव है कुछ लोग आपसे नाखुश हो जाए, माँ के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव सम्भव है देखभाल अच्छे से करें।

भाग्य प्रतिशत-61

कुम्भ- शरीर में कमज़ोरी हो तो ध्यान रखें, मन इधर उधर भटक सकता है  अपने कार्य में जुझारू और एकाग्रता बनाय।

भाग्य प्रतिशत-52

मीन- डॉक्टर से परामर्श लेंगे, शिक्षा संबन्धी क्षेत्र में सफ़लता मिलेगी, दादा दादी है तो उनका ध्यान रखना होगा।

भाग्य प्रतिशत-53

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button