Astrology

आपके सितारे— 17 अक्टूबर 2023 मंगलवार का दैनिक राशिफल ……..

मेष- प्रॉपर्टी डीलर की डील सोच समझकर माने, संतान और पत्नि को सुख देंगे, वाहन, नॉनवेज रेस्टोरेंट, लोहा, सीमेंट व्यवसाय चलेगा।

भाग्य प्रतिशत-77

वृषभ- अच्छा घर किराये पर लेंगे, कुछ लोग नए घर में शिफ्ट होंगे, पूजा पाठ करवायेंगे, विदेश रहने में परेशानी होगी, किसी केस में बेल मिलेगी।

भाग्य प्रतिशत-76

मिथुन- ट्रांसफर रुक सकता है,मसाले, ड्राई फ्रूट का व्यवसाय परेशानी के साथ चलेगा, किसी से  बातचीत में टकराव सम्भव है।

भाग्य प्रतिशत-75

कर्क-नकारात्मक भाव ना रखे, व्यवसाय में बड़े लोगों से मिलना हो सकता है, बालों का ट्रीटमेंट ले सकते है, पढ़ने में मन नहीं लगेगा।

भाग्य प्रतिशत-54

सिंह- परिवार के लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे, व्यवसायिक प्लान बनाकर विस्तार करेंगे, साहसिक फेसले लेंगे, पिता को टेंशन ना दे।

भाग्य प्रतिशत-67

कन्या- व्यवसाय में बैठे बैठे काम होगा धन मिलेगा,पड़ोसी, मित्र का घर मिलने आना होगा, हल्के बुखार से पीड़ित रह सकते है, बीमा का लाभ मिलेगा।

भाग्यप्रतिशत-70

तुला- दवाई का व्यवसाय चलेगा, दवाई का सेवन भी करेंगे, माता का ध्यान रखना होगा, मन भक्ति में लगेगा, सरकारी परीक्षा की तैयारी में बाधा सम्भव है।

भाग्य प्रतिशत-57

वृश्चिक- मान बढ़ेगा, फाइनेंस बेहतर होना आरम्भ होगा, बुद्धिमत्ता से कार्य करेंगे, संतान को थोड़ी बीमारी परेशान करेगी।

भाग्य प्रतिशत-59

धनु- प्रेम प्रसंग में परेशानी होगी, धन को गलत जगह इनवेस्ट करने से नुकसान सम्भव है, माँ स्वास्थ्य का चेकअप करवा सकते है।

भाग्य प्रतिशत-54

मकर- दिनचर्या और जीवन में सुधार करेंगे, पूजा पाठ में मन लगेगा, बर्फ, जल, ठंडे पेय पदार्थ के व्यवसाय में अल्प लाभ होगा, सामाजिक कार्य में सोच समझकर हाथ डाले।

भाग्य प्रतिशत-53

कुम्भ- किसी भी तरह के विवाद को खत्म करना चाहेंगे, मंदिर आदि के दर्शन कर सकते है, रिश्तेदारों से अनबन थी तो सुलह सम्भव है।

भाग्य प्रतिशत-59

मीन- किसी मानसिक दबाव में आ सकते है, ईलाज लेना होगा, ट्रांसफ़र सम्भव है, ज्योतिष आदि से मिलना बातचीत कर सकते है।

भाग्य प्रतिशत-55

~ आशनिका शर्मा (ज्योतिर्विद)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button