‘इनर व्हील क्लब कानपुर शाइन’ के द्वारा डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नेहा वर्मा
कानपुर नगर। आज यूनियन क्लब फूल बाग में इनर व्हील क्लब कानपुर शाइन के द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों और पदाधिकारी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी राजस्थानी गुजराती परिधान में सजे हुए नजर आ रहे थे एक से बढ़कर एक सर्वप्रथम सभी पदाधिकारी ने मिलकर मां दुर्गा की आरती उतारी जिसमें बंगाली परिधान में भी लोग सज धज कर आए। सुंदर-सुंदर आरती के थाल सजे हुए थे। प्रतिस्पर्धा का भी माहौल था क्योंकि जब बात प्रतियोगिता की होती है तो हर कोई जीतना चाहता है ऐसा ही शमां कुछ यहां भी था। बेस्ट ड्रेस बेस्ट डांस बेस्ट ग्रुप डांस जैसी प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इनर व्हील क्लब कानपुर शाइन अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने बताया नवरात्रि का त्यौहार हो और डांडिया रास ना हो तो कुछ अधूरा लगता है। बाल निकुंज के बच्चे भी यहां उपस्थित हुए और उन्हें यहां दिए दिए गए उन्होंने उस पर पेंट किया सभी संस्था के पदाधिकारी ने उसे खरीदा और उन्हें प्रोत्साहित किया सचिव प्रीति टंडन, पुनीतम ,कंचन सिंह, अर्चना पाठक, विनीता अग्रवाल, अंजू गुप्ता, साध्वी, सुरभी, जिज्ञासा, कविता, कामिनी नागवंशी, बरखा, आकांक्षा, रिया, भारती, पदमा पांडे, निहारिका गुप्ता, कोमल, रिंकी, सोनालिका,आदि उपस्थित रहे।