NEWS

मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर ने मनाया डांडिया रास कार्यक्रम

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर द्वारा आज एम.वी.आर ग्रैंड होटल साकेत नगर में डांडिया रास धूमधाम से मनाया गया मां दुर्गा की पूजा अर्चना सभी पदाधिकारियों द्वारा की गई और सभी ने मिलकर मां की आरती उतारी तत्पश्चात मुख्य अतिथि अपर सहायक पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा का सम्मान किया गया। लखनऊ डी.जे कुमांशी ग्रुप द्वारा राजस्थानी घूमर प्रस्तुत किया गया एंकरिंग का कार्य लखनऊ से आई आकृति ने संभाला मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने राजस्थानी परिधानों में सज धज कर उत्साह से डांडिया प्रतियोगिता में भाग लिया| और सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। विशेष आकर्षण लकी ड्रा का भी रहा जीतने वालों ने लकी ड्रा के भी पुरस्कार प्राप्त किये अभी के चेहरे खुशनुमा नजर आ रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ फूड स्टाल पर काफी रौनक रही इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया व्यंजनों की जमकर तारीफ की विशेष आकर्षण था व्यंजनों का नाम क्रिकेटर्स पर होना जी हां भारत-पाकिस्तान का मैच चरम सीमा पर है भारत की जीत के लिए मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर द्वारा बधाई और शुभकामनाएं भी दी गई। अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया हमें हर क्षेत्र में मारवाड़ी समाज को आगे बढ़ाना है उपाध्यक्ष बालकृष्ण देवड़ा कोषाध्यक्ष महेंद्र लडिया ने आए हुए सभी सदस्यों अतिथियों का स्वागत किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीगोपाल तुलस्यान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। संयोजक रोहित तुलस्यान, विशाल जैन रहे, मंच संचालन का कार्य महामंत्री प्रदीप केडिया महिला अध्यक्ष आशा केडिया महामंत्री मोनिका तुलस्यान, विनीता अग्रवाल, साधना देवड़ा ने बखूबी संभाला और बताया हमें एकजुट होकर के पारिवारिक कार्यक्रम भी करने चाहिए। जिससे परिवार के साथ समय बिताने का अवसर भी मिलेगा इस व्यस्त जिंदगी में मनोरंजन भी आवश्यक है विशेष कर बात अगर मारवाड़ी राजस्थानी घूमर डांडिया की हो नवरात्रि का त्यौहार सभी के लिए खास होता है संगरक्षक अनिरुद्ध पोद्दार, गिरिराज अग्रवाल,धनपत जैन ,अशोक धनावत, सीताराम मित्तल, उपाध्यक्ष आदित्य पोद्दार विपुल गोयल ने बताया मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा बेहतरीन शानदार कार्यक्रम कराया रोटरी ईडन अध्यक्ष देविका मुखर्जी सेक्रेटरी एकता सराफ भी उपस्थित रही उपस्थित लोगों में सभी सम्मानित सदस्य और पदाधिकारी के अलावा अन्य अतिथि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button