आपके सितारे — 19 अक्टूबर 2023 गुरुवार का दैनिक राशिफल ………
मेष- व्यवसाय में सरकारी अधिकारी द्वारा समस्या आ सकती है, तनाव और घरेलू समस्या बढ़ सकती है, वैवाहिक संबंधों में अलगाव सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-49
वृषभ- नौकरी में तनाव बढ़ सकता है, नए व्यवसाय में सोच समझकर रिस्क ले, विदेश जाने का प्रबन्ध हो जाएगा, नकारात्मक सोच से बचे।
भाग्य प्रतिशत-51
मिथुन- कारोबार को चलाने में समस्या आ सकती है, संतान को चिकित्सक को दिखा सकते है, बीपी, ह्रदय रोग का भी ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-49
कर्क- वाहन में कोई समस्या हो तो चेक करवा ले, चालान भी सम्भव है, घर में मन नहीं लगेगा, कोई जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी, पैसे को बचाए।
भाग्य प्रतिशत-50
सिंह- पास पड़ोस के लोगों से अनबन सम्भव है, घर में किसी की सेहत प्रभावित होगी, व्यवसाय में माल ख़राब होने से बचाए, नल आदि ख़राब हो सकते है।
भाग्य प्रतिशत-49
कन्या- संबंधों को लेकर घर में विवाद सम्भव है, स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, दांत, आंख, साँस,बीपी की समस्या रह सकती है, खर्चा बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-48
तुला- चिंता बढ़ेगी, परिवार पर अधिक ध्यान देना होगा, एक साथ कई काम सम्भालने से झुंझलाहट होगी, सही चीजों पर ही खर्चा करें तो बेहतर होगा।
भाग्य प्रतिशत-47
वृश्चिक- ठंड के रोग से परेशानी सम्भव है, अच्छा खाना खाएं, वैवाहिक जीवन में पार्टनर से अत्याधिक अपेक्षा बढ़ सकती हैं, लोगों के काम करने पड़ेंगे।
भाग्य प्रतिशत-50
धनु- स्वास्थ्य में समस्या दिखती है, व्यवसाय पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाएंगे, चिकित्सक लोगों का कार्य चलेगा, धन उधार देने से बचे।
भाग्य प्रतिशत-51
मकर- कार्यक्षेत्र में अस्थिरता सम्भव है, इमोशनल होने से बचें,पिता से मिले धन को सोच समझकर खर्च करे, सास से संबंध बिगड़ सकते है।
भाग्य प्रतिशत-47
कुम्भ- शिक्षा में परिस्थिति विपरित हो सकती है ध्यान लगाए, साँस की तकलीफ़, डस्ट एलर्जी से बचें, पैसे कहीं ना कहीं से प्राप्त हो जाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-52
मीन-कोई स्वास्थ्य जाँच नकारात्मक रह सकती है, सरकारी कार्य में उपरी आमदनी करेंगे, पिछली बातों पर सोचने से दुखी होंगे, प्रेम संबंध में पड़ने से बचे।
भाग्य प्रतिशत-50
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )