उन्नाव में फांसी के फंदे पर झूल गई महिला सिपाही, मां से मोबाइल पर बात करने के बाद लटकी फांसी पर
उन्नाव में पुलिस लाइन स्थित महिला हॉस्टल में महिला सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। 2019 बैच की मीनू धामा उन्नाव के एएचटीयू थाने में तैनात थी। घटना का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
अर्जिता दीक्षित
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित पुलिस लाइन हॉस्टल में महिला सिपाही ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। बीते देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी, सीओ सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताते हैं आत्महत्या करने के पहले महिला सिपाही ने मोबाइल पर मां से बातचीत भी की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सिपाही बागपत जिला के खेकड़ा गांव की रहने वाली थी। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित महिला हॉस्टल की तीसरी मंजिल की है। 23 वर्षीय मीनू धामा बीते बृहस्पतिवार को कमरे से बाहर नहीं निकली। जिस पर दूसरी मंजिल में रहने वाली महिला सिपाही देखने के लिए गई तो वहां फांसी पर लटकी मिली। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल साथी सिपाहियों को जानकारी दी। मीनू को कब्बा खेड़ा स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम से ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
मीनू 2019 बैच की सिपाही थी। जो इस समय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना के सीसीटीएनएस में तैनात थी। इसके पहले वह बीघापुर थाना में भी तैनात रह चुकी है। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस लाइन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और आलाधिकारियों को दी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने डॉक्टर से महिला सिपाही की हालत के बारे में जानकारी ली। परिजन बागपत से उन्नाव के लिए रवाना हो चुके हैं। महिला सिपाही के आत्मघाती कदम उठाने की वजह का पता लगाया जा रहा है। बेटी की मौत से परिजनों में मातम पसरा है। पुलिस महिला सिपाही के शव को मॉर्चरी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।