NEWS
“मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी” के सदस्यों ने किया कन्या पूजन एवं सशक्तिकरण
दिव्या पांडेय
कानपुर नगर। शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर “मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी” के सदस्यों द्वारा करुणेश आदर्श बाल विद्यालय, गीता नगर में कन्या पूजन एवं भोज कराया गया। संस्था के सदस्यों ने कन्याओं को रोली और अक्षत लगाकर उनका अभिनंदन किया और चुनरी उड़ा कर श्रृंगार करने के उपरांत कन्या भोज करा करके उपहार भेंट किए।
साथ ही संस्था ने बेटियों को सशक्त करने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इस पावन अवसर पर पांच कन्याओं का सुकन्या खाता भी खुलवाया। ताकि बेटियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।
इस अवसर पर संस्था की सचिव अनुराधा सिंह, शुभम वर्मा, डॉ वारशी सिंह, कुसुम देवी, अलंकार श्रीवास्तव व अर्श पटेल उपस्थित रहे।