Astrology

आपके सितारे— 21 अक्टूबर 2023 शनिवार का दैनिक राशिफल …….

मेष- विदेश में रहते है तो परिवार की याद सतायेगी, बातचीत होगी, बैठे बैठे आसानी से अपने कार्य को बढ़ा लेंगे, एक से अधिक सोर्स से धन कमाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-85

वृषभ- तकनीकी, औषधि, ट्रांसपोर्ट, मछली,शिपिंग कार्य करते है तो उन्नती करेंगे, मन किसी रिश्ते के कारण दुखी रहेगा, संतान के प्रति असुरक्षा रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-75

मिथुन- नौकरी में खटपट हो सकती है, सम्भव है आपका कार्य अधिकारी को समझ ना आए, व्यापार वृद्धि में समय लगेगा।
भाग्य प्रतिशत-49

कर्क- सोचे हुए कार्य में विलंब होगा, मशीनरी, तकनीकी कार्य करने में मन नहीं लगेगा, विवाह की बात चल सकती है।
भाग्य प्रतिशत-51

सिंह- टैक्स, जीएसटी वकील है तो कार्य मिलने में परेशानी होगी, विवाह के लिए बातचीत चलाएंगे,नौकरी में ट्रांसफ़र सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत- 53

कन्या- रिश्ता तय होगा लेकिन कोई विपरित परिस्थित भी आ सकती है, दूसरे शहर में आना जाना होगा, सर्जिकल व्यवसाय में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-59

तुला- घर संबन्धी मामले में अपनी बात प्रमुखता से रखेंगे, ससुराल पक्ष में नोकझोंक रह सकती है, विद्यार्थी सोच समझकर करियर चुने।
भाग्य प्रतिशत-51

वृश्चिक- सरकारी परीक्षा की तैयारी में फोक्स बढ़ाए,पारिवारिक मुकदमे में धन मिलेगा, फार्मा कम्पनी में जॉब मिल सकती है।
भाग्य प्रतिशत- 72

धनु- परिचित जगह विवाह तय हो सकता है, लेखन में दिलचस्पी बढेगी, रसोई का सामान खरीदेंगे,आढत व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-84

मकर- धन अवश्य कमायेगे लेकिन खर्चे बढ़ेंगे, परिवार स्वास्थ्य के प्रति चिंता रहेगी, डिप्रेशन समस्या बढ़ सकती है, मकान दुकान निवेश में परेशानी होगी।
भाग्य प्रतिशत-50

कुम्भ- मेडिकल जांच नकारात्मक रह सकती है। जल, पीडब्ल्यूडी विभाग में है तो अधिकारी से परेशानी होगी, रिसर्च कर रहे छात्र कुछ भूल करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-49

मीन- अपनी मानसिकता नहीं मिला पाएंगे,क्रोध भी रहेगा, घर में समय कटेगा, मन लगाने के लिए घर में कलात्मक , कुछ बदलाव करेंगे।
भाग्य प्रतिशत- 60

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button