आपके सितारे— 22 अक्टूबर 2023 रविवार का दैनिक राशिफल ……..
मेष- भाई-बहनो से कोई मनमुटाव ना करें, पत्नी को कोई रोग है तो तुरन्त डॉक्टर के दिखाए, तरल पदार्थ, आयुर्वेदिक दवाई, डेरी, जूस व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-65
वृषभ- पार्टनरशिप व्यवसाय में मनमुटाव सम्भव है, किराये के घर को बदलना पड़ेगा, यात्रा द्वारा धन लाभ होगा, स्पोर्ट्स क्षेत्र में चुनौती मिलेगी।
भाग्य प्रतिशत-58
मिथुन- संतान की प्रगति पर असर पड़ेगा, विवाह हेतु रिश्ता मिलने में परेशानी होगी, मनमर्जी चलाने से पहले सोंचे, पैतृक व्यवसाय अच्छा चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-57
कर्क- घर में परेशानी रहेगी, शांति से काम लेना होगा, शिक्षा पर फोकस हट सकता है, व्यवसाय में ग्राहक से अच्छे से बात करे।
भाग्य प्रतिशत-52
सिंह- बहुत सी चीजों में एकसाथ उलझ सकते है, काफी समय इधर उधर मसलों को निपटाने में लगेगा, धन के लिए स्तिथि थोड़ी चिंताजनक है।
भाग्य प्रतिशत-50
कन्या- परिवार में कोई तनाव हो तो शांति से हल करें, जिम्मेदारी बढ़ेगी, पिता को स्वास्थ्य समस्या सम्भव है, अपने व्यवसाय के कागजात आदि सही करें।
भाग्य प्रतिशत-50
तुला- टेंशन बढ़ेगी, पैसा औषधि पर खर्च हो सकता है, नए घर का कार्य में परेशानी सम्भव है, कपड़ा, चांदी, वक़ालत, नर्सिग क्षेत्र वाले उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-62
वृश्चिक- बातचीत से लोग प्रभावित होंगे, विदेश यात्रा से जीवन की दिशा बदल सकती है, कोई विपरित परिस्थिति पक्ष में आने से हर्ष होगा।
भाग्य प्रतिशत-67
धनु- मानसिक तनाव रह सकता है,
प्रिंटिंग प्रेस, समाचारपत्र, अध्यापन कार्य में दिन निराशाजनक रह सकता है, व्यवसाय के लिए लोगों को काफी समझाना पड़ेगा तब लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-55
मकर- स्वयं के प्रति सोच विचार बढ़ेगा, जो ठीक नहीं है, प्रेम सम्बंध में खटपट से बात बिगड़ सकती है, कोई सरकारी कार्य छूट गया है समय से कर डाले।
भाग्य प्रतिशत-52
कुम्भ- परिवार के प्रति काफी भागदौड़ रहेगी,लिखित सरकारी परीक्षा दे सकते है, उग्र ना हो, शांति से काम ले,सॉफ्टवेयर, ठेकेदारी, बिजली, सर्जिकल सामान व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-68
मीन- ससुराल पक्ष से मनमुटाव बढ़ सकता है, कोई बड़ा कदम उठा सकते है, सरकारी क्षेत्र की तैयारी छोड़ सकते है, क्या बेहतर है दोबारा आकलन करना होगा।
भाग्य प्रतिशत-49
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ