Astrology

आपके सितारे— 23 अक्टूबर 2023 सोमवार का दैनिक राशिफल ……

मेष- व्यवसायिक बुद्धि अच्छी रहेगी, प्रिंटिंग, टेलीकॉम, रेडीमेड गारमेंट संबंधी कार्य में थोड़ी परेशानी होगी,
फलेगा, कलर्क, बाबू अच्छी कमाई करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-78

वृषभ-ऑफिस में कर्मचारी पर भड़क सकते है, छोटे बच्चे को ऊंचाई पर ना भेजे चोट सम्भव है, तला भुना भोजन करेंगे, व्यवसाय में पार्टनर से दबना पड़ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-66

मिथुन- सोच विचार चलता रहेगा, आँखों में परेशानी, बीपी बढ़ सकता है, सुख प्रभावित हो सकता है, घर वाले तनाव में रहेंगे, कार्यक्षेत्र को सम्भाल लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-50

कर्क- धार्मिक कार्य को मन से करेंगे, पिता से अपनी बात कह सकेंगे, व्यापार में ग्राहक को थोड़ी छूट दे तो लाभ बढ़ेगा, ठंड व ठंडे पानी से बचे।
भाग्य प्रतिशत-67

सिंह- फंड,स्वास्थ्य बीमा, एफडी का लाभ सम्भव है, सम्पत्ति बँटवारा शांति से सुलझाए, वाहन, माल ढुलाई, कारीगर को लाभ मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-72

कन्या- अभिलाषाओं की पूर्ति होगी, नौकरी का इंटरव्यू देंगे, विदेश यात्रा भी कर सकते है, जिम आदि में वज़न सोच समझकर उठाए।
भाग्य प्रतिशत-62

तुला- किसी कारण टेंशन बढ़ेगी, रेस्टोरेंट, रेडी फास्ट फूड कॉर्नर चलेगा, एसिडिटी से परेशानी सम्भव है, किसी कोर्स को दोबारा सीख सकते है।
भाग्य प्रतिशत-64

वृश्चिक- किसी कार्य में जोखिम ना लें,
घर में इलेक्ट्रोनिक उपकरण ठीक करायेंगे, टैक्स, बीमा, बेंक वकालत जीएसटी क्षेत्र क्लर्क अच्छी कमाई करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-68

धनु- व्यापार चलाने में परेशानी आ सकती है, मित्रो के साथ सक्रियता बढ़ेगी, घर से बाहर जाना चाहेंगे,
पिता का धन कहीं फंस सकता है।
भाग्य प्रतिशत-72

मकर- संबंधो का लाभ मिलेगा, कुछ लोग आपकी प्रगति से जल सकते है, धन जोड़ने में परेशानी होगी, यात्रा सम्भव है,व्यापारी परिवार से रिश्ता सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-76

कुम्भ-कोर्ट केस से परिवार चिंतित रहेगा, सेटलमेंट कर ले, परिवार को एकजुट करें, स्टील, लोहा, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर, कोयला व्यवसाय उन्नति देगा, शराब के सेवन ना करें।
भाग्य प्रतिशत-59

मीन- दूसरी जाति में विवाह के लिए बात चलेगी मनोरंजन, कपड़ा, फैशन सम्बन्धित व्यवसाय में उन्नति होगी, अस्पताल की नौकरी, एम आर बन सकते है।
भाग्य प्रतिशत-60

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button