NEWSUttar Pradesh
CM योगी आदित्यनाथ ने महानिशा की पूजा कर लोक कल्याण की कामना की
दिलीप कुमार
गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार विधि विधान से महानिशा पूजन और हवन किया। अनुष्ठान से पूर्व वैदिक मंत्रों के बीच मां महागौरी की अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की।
रविवार को अयोध्या से गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा की विशिष्ट पूजा की। अनुष्ठान दो घंटे से अधिक समय तक चला। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह नवमी तिथि के अवसर पर कन्या पूजन और मंगलवार को दशमी तिथि पर गोरक्षपीठ से निकलने वाली परंपरागत विजयदशमी शोभायात्रा में शामिल होंगे।