NEWS

सामाजिक संस्था नवप्रभात के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शासकीय विद्यालय में पावर एंजेल्स का हुआ गठन

दिवाकर गुप्ता

औरैया। सामाजिक संस्था नवप्रभात मुख्यालय झांसी (उ.प्र) की महिला प्रकोष्ठ “”कृति””/अनुशासन निगरानी कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल, अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी एवं संस्था वरिष्ठ जनों के दिशा निर्देश प्रयासनुसार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन, नारी सुरक्षा महिला कल्याण विषयक जन जागृति अभियान मिशन शक्ति के फेस-1,फेस -2 फेस-3 में सक्रिय सहभागिता के पश्चात वर्तमान चरण फेस-4.0 के अग्रिम चरण क्रम के तहत अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की स्थापना के लिए संकल्पित भाव से संचालित संस्था महिला हेल्प लाइन “”वेदना एक दर्द/ जनसंदेश”” समूह की महिला सदस्यों द्वारा संपूर्ण भारतीय राष्ट्र के अलग अलग महानगरो/शहरों के अनुशासित एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों में आयोजित होने वाले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला मे गौरी गंगा प्रसाद प्राथमिक विद्यालय भाग्यनगर, औरैया उप्र में आयोजित एक दिवसीय आत्मरक्षा स्वसुरक्षा जनजागृति कार्यशाला “”गुड टच -बैड टच”” पावर एंजेल का गठन एवं नवरात्रि पर कन्याओं का जन्म दिवस सेलिब्रेशन का शुभारंभ संस्था द्वारा सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को स्वयं की सुरक्षा के प्रति “”सजग शिक्षार्थी- सुरक्षित शिक्षार्थी”” की नीति समझाते हुए संकल्पित भाव से अपनी सुरक्षा बिंदुओं की जानकारी रखकर जीवन शैली में गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश कुमार उपस्थित रहे। आत्मरक्षा कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था क्षेत्रीय प्रतिनिधि सखी अध्यक्ष कुसुम लता ने की।

आत्म रक्षा कार्यशाला में संस्था संयोजिका कुसुम लता ने सभी शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर से स्कूल आते समय अथवा स्कूल से घर जाते समय या अन्य किसी भी सामान्य जीवन शैली के क्रियाकलापो में अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए अपने आसपास सजग व सुरक्षित नजर बनाए रखने की जानकारी सभी शिक्षार्थियों को दी..एवं किसी भी विपत्ति काल में अपने पास ज्वलनशील स्प्रे मिर्च पाउडर छोटी सी कोई रस्सी, छोटी बड़ी घरेलू सेफ्टी पिन एवम स्वयं की सुरक्षा के लिए बनाए गए सुरक्षा चक्र अंतर्गत पुलिस विभाग 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 181 के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुरक्षा जानकारियों से सभी शिक्षार्थियों को अवगत करवाया। नवरात्रि विशेष जन्मदिवस वाली छात्रों का जन्म दिवस सेलिब्रेशन स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच किया गया एवं सभी बच्चों को आनंदित वातावरण में अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। संस्था आत्मरक्षा कार्यशाला का संचालन विद्यालय शिक्षा मित्र शिवाकांत तिवारी ने किया। अनुशासन निगरानी प्रभारी (मुख्यालय) सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आत्मरक्षा कार्यशाला में समूह सखी ने सभी शिक्षार्थियों को अनजान लोगों से कुछ भी खाने पीने की चीजें ना लेने या घर पर बिना बताए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं बाहर ना जाने, किसी बाहरी अपरिचित व्यक्ति या घर परिवार के किसी परिचित द्वारा किसी भी प्रकार का गलत आचरण करने पर उनकी शिकायत बिना डरे एवं बिना संकोच करें अपनी मां ,बड़े भाई -बहन, अथवा स्कूल टीचर से करने के लिए सभी को उत्साहवर्धन किया।

आत्म रक्षा कार्यशाला में रूपम अग्रवाल,कविता गुप्ता ,अर्चना अग्रवाल,प्रिया अवस्थी, कुसुम लता एवं विद्यालय प्रबंधन से कल्पना कुशवाह ,दिव्या राव ,निशा सिंह, शालिनी गुप्ता ,रचना सिंह,पूजा राठौर एवं ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग से निर्मला देवी (आशा मित्र), नीलेश कुमारी (आशा मित्र ), श्रीमती कमला देवी (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ) अन्य सभी स्टाफ अध्यापक सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मीडिया विभाग के सभी सहयोगियों का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button