Astrology

आपके सितारे— 25 अक्टूबर 2023 बुधवार का दैनिक राशिफल …….

मेष- किसान, पशुपालक, ड्राइवर है तो परिश्रम से लाभ होगा, किसी को धन देने से बचे, धार्मिक कार्य से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-76

वृषभ- कामुकता पर नियंत्रण रखें, गायक है तो गला ख़राब रहेगा, तेल, औषधि, शराब, पेस्टीसाइड, पेंट व्यवसाय में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-62

मिथुन- घर में जुड़ा धन है तो सम्भाल कर रखे, घर में धार्मिक कार्य से लोग आयेंगे, सोच विचार की अधिकता रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-58

कर्क- वेतन को जोड़कर भी रखे, खर्चा बढ़ेगा, दांत में परेशानी सम्भव है, सोना, गेजेट खरीद सकते है।
भाग्य प्रतिशत-68

सिंह- भक्ति और शक्ति पर भरोसा बढ़ेगा, मुश्किलों से लड़ेंगे, खर्चा चल सके इसलिए ईश्वरकृपा से कोई कार्य मिलेगा।

कन्या- काम कैसे चलाये सोच मे रहेंगे, घर में शांति बनाय,विवाह का फैसला लेने मे परेशानी होगी, शुगर का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-48

तुला- नशे का सेवन ना करे, किसी अन्य महिला की ओर आकर्षित हो सकते है, मर्यादा मे रहे, संतान प्राप्ति के लिए प्रयास करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-52

वृश्चिक- अचीवमेंट की ओर बढ़ेंगे, अधिक मानसिक कार्य करना होगा, अकाउंट क्षेत्र मे है तो जॉब से असंतुष्ट रहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-62

धनु-आध्यात्मिक रहेंगे साथ ही प्रैक्टिकल तरीके से कमाने के रास्ते भी निकालेंगे, सद्बुद्धि रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-81

मकर- अपनी बात जो भी रखे साफ़ रखें, कम्युनिकेशन से प्रभावित करेंगे,कला क्षेत्र में है तो थोड़ा संघर्ष रहेगा।
भाग्य प्रतिशत-66

कुम्भ- फाइनेंस, एडवर्टाइजिंग, प्रिंटिंग मार्केटिंग, सीए कार्य से जुड़े है तो प्रगति करेंगे, धन को बढ़ाने को कही लगा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-78

मीन- अध्यापन क्षेत्र से कोई खबर मिलेगी, पत्रकार,लेखन में है तो उन्नति होगी, कुछ औषधि खरीदेंगे।
भाग्य प्रतिशत-65

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button