Astrology

आपके सितारे— 28 अक्टूबर 2023 शनिवार का दैनिक राशिफल।

मेष- योजनाए बनेगी,साकार होने में अड़चने रहेंगी, विद्या लाभ नहीं होगा, परिवार की जरुरत मुश्किल से पूरी होगी।
भाग्य प्रतिशत-52

वृषभ– अनुभव से पैसा कमा लेंगे, फिटनेस पर ध्यान देंगे, धन उधार ना दे, घर के व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा।
भाग्य प्रतिशत-59

मिथुन- व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा, सरकारी कार्य में भागदौड़ रहेगी, तनाव सम्भव है, जमीन खरीदना बेचना अभी ना करे।
भाग्य प्रतिशत-52

कर्क- परिवार में कलह सम्भव है, आयात निर्यात कार्य बढ़ेगा, वाहन में ख़राबी आ सकती है, घर बनाते समय वास्तु का ध्यान रखे।
भाग्य प्रतिशत-54

सिंह- व्यवसाय में घाटा आ सकता है, नौकरी ठीक से करें अन्यथा जांच, या स्थानांतरण सम्भव है, कमीशन कार्य लाभ देगा।
भाग्य प्रतिशत-51

कन्या- आर्टिस्ट है तो नौकरी मिलेगी, दांत, हड्डी रोग सम्भव है, भाइयों के मध्य प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है, परिवार का सहयोग नहीं मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-49

तुला– कोलनाईजर है तो प्रॉपर्टी में परेशानी आ सकती है, किसी कार्य में धन खर्चा बढ़ेगा, तकनीकी कार्य में रुकावट आयेगी।
भाग्य प्रतिशत-50

वृश्चिक- यात्रा का योग बनेगा, विदेश भी जा सकते है, छोटे भाई बहनो को सेटलमेंट में परेशानी होगी, दूसरों के मामले दे दूर रहे।
भाग्य प्रतिशत-58

धनु- राजकीय कार्य में मान बढ़ेगा, इच्छित विवाह तय हो सकता है, लग्जरी सामान ले सकते है, गर्भ समस्या से जुझना पड़ेगा
भाग्य प्रतिशत-81

मकर- कठिन निर्णय लेने पड़ेगे, मैनेजमेन्ट नौकरी चलेगी, चिंता- तनाव बढ़ेगा, भावनात्मक सहारे की आवश्यकता रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-62

कुम्भ- चल रही नौकरी मे जिम्मेदारी बढेगी, अनावश्यक खर्च से बचना होगा, फैक्ट्री में परेशानी, मजदूर से कलह सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-52

मीन- जीवन सम्भालने के लिए साहस- संयम दिखाना होगा, पुरानी याद से आगे आए, घर का लोन परेशानी देगा।
भाग्य प्रतिशत-51

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button