NEWSUttar Pradesh

हम किसी का हाथ पकड़ते हैं तो उसे छोड़ते नहीं हैं। उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम करते हैं : CM योगी आदित्यनाथ

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को औरैया में महिला मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा कि दीपावली से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक हर घर में दीपोत्सव मनाएं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर जनपद से लोगों को अयोध्या में प्रभु के दर्शन करने के लिए ले जाया जाएगा। वहीं, कानपुर में अनुसूचित वर्ग के लोगों को आश्वस्त करते हुए बोले, हम किसी का हाथ पकड़ते हैं तो उसे छोड़ते नहीं हैं। उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम करते हैं।

मुख्यमंत्री ने औरैया में 688 करोड़ रुपये की 145 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जबकि कानपुर में 501 करोड़ रुपये की 153 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जेके मंदिर में 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन बांटते हुए सीएम योगी ने आह्वान किया कि आधी आबादी को स्वावलंबी बनाना काफी जरूरी है। इसके लिए उन्हें स्केल के साथ स्किल से भी जोड़ना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महिलाओ को कच्चा माल उपलब्ध कराते हुए मार्केट के साथ जोड़ा जाए, जिससे उनके स्वावलंबन की राह को प्रशस्त किया जा सके।

जेके मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में पहुंंचे सीएम योगी ने कहा कि आधी आबादी के सशक्त हुए बिना कोई समाज सशक्त और आत्म​निर्भर नहीं हो सकता है। इस दौरान मोदी सरकार की तरफ से महिला सशक्तीकरण की राह में चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम योगी बोले कि यूपी में मिशन शक्ति का चतुर्थ चरण इसी को समर्पित है। इसी कड़ी में फ्लैटेड फैक्ट्री को भी स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा गया। यूपी में महिला स्वयं सहायता समूहों को लाभ भी प्रदान किए जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि आधी आबादी को किसी कीमत पर अयोग्य नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलाई मशीन मिलने से उनके स्वावलंबन की राह भी खुलेगी।

कार्यक्रम के दौरान जेके मंदिर का परिसर और यहां की स्वच्छता देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने कहा देव स्थलों और धार्मिक स्थलो को वास्तव में किस तरह स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए, जेके मंदिर उसका उदाहरण है. इस दौरान जेके ग्रुप की तरफ से किए गए सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह परिवार धार्मिक के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में महिला लाभार्थियों के बीच 15 करोड़ की धनराशि का वितरण किया गया. सीएम योगी ने लाभार्थी महिलाओं और समूहों को चेक और प्रशस्ति पत्र वितरित किए. इसके पहले जेके अर्बन स्केप्स के एमडी अभिषेक सिंहानियां के साथ उन्होंने जेके मंदिर में विधिवत पूजन भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button