आपके सितारे– 30 अक्टूबर 2023 सोमवार का दैनिक राशिफल…..

मेष- प्रेम संबंध टूटने से डिप्रेशन में जा सकते है, नौकरी की जगह खुद के व्यवसाय करने का समय है, बोलने में शालीनता रखें,घर में सीलन आदि बढ़ सकती है।
भाग्य प्रतिशत-56
वृषभ- मोतियाबिन्द का ऑपरेशन करा सकते है, खिलाड़ी को फिटनेस की समस्या बढ़ेगी, घर में जानवर लाना, नए वाहन की बुकिंग सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-71
मिथुन-अपनों की परवाह करेंगे, उल्टे फैसले ना ले, भाई बहनो से मिलने से समबन्ध सुधरेंगे, पैतृक सम्पति से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-66
कर्क- यात्रा करेंगे, घुलने मिलने से मन शांत रहेगा, रिश्तेदारों का जमावड़ा होगा, कोई शुभ कार्य सम्पन्न हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-76
सिंह- दूसरे देश के लोगों से मित्रता बढ़ेगी, किसी सरकारी कार्य से विदेश भी जा सकते है, आंखों और गले में परेशानी हो सकती है।
भाग्य प्रतिशत-68
कन्या- धार्मिक गुरु से भेट सम्भव है, कुछ दान कर सकते है, इन्वेस्टमेंट के लिए ठीक समय नहीं है, बच्चे को डर लग सकता है।
भाग्य प्रतिशत-62
तुला- गर्म दिमाग से काम ना लें, पत्नि के साथ यात्रा हो सकती है, मीडिया रेडियो, टी.वी के क्षेत्र में संघर्ष मिलेगा, कैल्शियम की कमी हो सकती है।
भाग्य प्रतिशत-52
वृश्चिक-चैरिटेबल ट्रस्ट, ब्लड बैंक आदि से जुड़ना सम्भव है, कोई लेख लिखने से प्रसिद्धी मिलेगी, ज्योतिष सलाह ले सकते है।
भाग्य प्रतिशत-75
धनु- महत्वाकांक्षा बढ़ेगी,एक एक करके कार्यो पर काम करे, कई सोर्स से पैसा आ सकता है,दांत, पेट, चर्म रोग, गुप्त रोग बढ़ सकते है।
भाग्य प्रतिशत-77
मकर- सामाजिक कार्य लोगों से बातचीत से कार्य बनेंगे, थोड़ा उलझन, अटैचमेंट कम होगा, अब कुछ नहीं होगा ऐसा ना सोचे।
भाग्य प्रतिशत-58
कुम्भ-कोई जरूरी कार्य बन जाएगा, व्यवसाय में सेल पर फर्क पड़ सकता है, पिता की सेहत बिगड़ सकती है, टेक्सटाइल, टेक्स, जीएसटी कार्य से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-64
मीन-अपनों से कुछ कहना सुनना होगा, मित्रता बढ़ेगी, नौकरी के लिए किसी से सोर्स लगा सकते है, शिक्षा में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-69

~ आशनिका शर्मा (ज्योतिर्विद)