NEWS

रिटायर्ड IAS ने जड़ा थप्पड़, पति के साथ मिलकर अधिकारी पर टूट पड़ी महिला

नोएडा सेक्टर-108 में एक सोसायटी की लिफ्ट में रिटायर्ड आईएएस और एक महिला के बीच थप्पड़बाजी हुई। कुत्ते को लिफ्ट में लाने को लेकर पहले दोनों पक्षों में बहस हुई। जिसके बाद आईएएस ने पहले महिला को थप्पड़ जड़ दिया।

सोनाली सिंह

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर पॉश सोसायटी की लिफ्ट के अंदर कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद सामने आया है। इस बार रिटायर्ड आईएएस और दंपति के बीच मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। थोड़ी देर बाद उस महिला का पति भी वहां आया और रिटायर्ड आईएएस आरपी गुप्ता से मारपीट करता दिखाई दिया. घटना सेक्टर-108 स्थित पार्क्स लॉरिएट सोसायटी की है। हालांकि, इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया।

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने साथ कुत्ते को लिफ्ट में ले जाना चाह रही थी। लेकिन रिटायर्ट आईएएस इसका विरोध कर रहे थे। वो उसे कुत्ता ले जाने के लिए मना करने लगे। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान आईएएस ने जैसे ही अपना मोबाइल निकाला, महिला ने उनसे फोन छीन लिया। जिसके बाद विवाद और बढ़ गया और रिटायर्ड आईएएस ने महिला को थप्पड़ मार दिया। इससे विवाद और बढ़ा. आस-पास और लोग भी एकत्रित हो गए। तभी उस महिला का पति भी वहां आया। फिर महिला अपने पति के साथ मिलकर रिटायर्ड आईएएस को थप्पड़ मारने लगे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर-39 की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हाथापाई होती दिखा। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी। आपस में ही मामला सुलझा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button