NEWSUttar Pradesh

गुस्साई भीड़ ने दरोगा को लात और लाठी-डंडे से पीटा, जान बचाकर भागे पुलिसवाले, Video वायरल

दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि भीड़ दरोगा को लाठी-डंडे और लात से पीट रही है।

राकेश गुप्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश महोबा में भीड़ ने दरोगा को घेर कर जमकर पिटाई की है। दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आक्रोशित भीड़ लात, घूसे और लाठी-डंडे से दरोगा को पीट रही है और दरोगा खुद को बचाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। ये बवाल सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत के बाद हुआ। गुस्साई भिड़ पुलिस पर ही हमलावर हो गई। गुस्साई भिड़ ने एक दारोगा को लाठी-डंडों से भगा-भगाकर पीटा। जबकि, उसके तीन पुलिस कर्मी साथी मौके से फरार हो गए। फिर घटनास्थल पर एसडीएम और सीओ सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया और मामले को शांत कराया गया।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आफतपुरा गांव का है। जहां आफतपुरा गांव में रहने वाले गोपी अहिरवार का 13 वर्षीय बेटा प्रिंस अपनी साइकिल से जा रहा था। तभी राठ की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा होते ही बस ड्राइवर ने गाड़ी को दौड़ाना शुरू कर दिया। बच्चे की साइकिल बस में ही फंसी रह गई थी। उधर, गांव वालों ने बस वाले का पीछा किया और 6 किलोमीटर दूर जाकर बस को रोका। लेकिन ड्राइवर बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मृतक के छात्र को मुआवजा दिया जाए। बता दें कि एसपी के आदेश पर पुलिस ने कुछ शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने दारोगा को पीटा था। उनकी तलाश जारी है। तो वहीं, दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अब पुलिस इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के विचार में है। पुलिस ने कुछ शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है। हालांकि भीड़ ने जिस तरह से दरोगा को पीटा है वह बेहद खौफनाक है। अगर कुछ देर तक दरोगा को ना बचाया गया होता तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस मारपीट को देखा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button