NEWS

‘मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट’ ने आयोजित की करवाचौथ की पार्टी

नेहा वर्मा

कानपुर नगर। मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट ने राहुल स्वीट हाउस विजय नगर में अपने सभी सदस्यों के लिए 30 अक्टूबर को करवा चौथ की पार्टी आयोजित की। संस्था के अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव ने बताया कि हम सब सुहागिन महिलाओं के लिए यह त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिसमें स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए बहुत ही उत्साह के साथ बनाती हैं। इसी उद्देश्य को साथ में रखते हुए हम सब यहां पर करवा चौथ प्री पार्टी मनाते हुए एक दूसरों की खुशियों में शामिल होते हैं। मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट की संस्थापिका पूजा गुप्ता ने सभी महिलाओं को करवा चौथ की मंगल कामनाएं देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर महिलाओं के लिए विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । मुस्कान सदस्य—– ममता श्रीवास्तव, और यामिनी वाजपेई ने करवा चौथ क्वीन, एवं सदस्य गेम में विजेता बनी। सभी ने कार्यक्रम को बहुत ही धूमधाम से मनाया। संस्था द्वारा आए हुए सभी सदस्यों के अमर सुहाग के लिए भगवान श्री राधे कृष्ण की पूजा अर्चना भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा गुप्ता, नेहा कटियार , नीलम वाधवा, यामिनी वाजपेई, ममता श्रीवास्तव, वंदना मिश्रा, अंजना श्रीवास्तव, अंजू भाटिया इत्यादि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button