Astrology

आपके सितारे— 03 नवंबर 2023 शुक्रवार का दैनिक राशिफल …….

मेष- कार्य की गति मंद होगी, सरकारी परीक्षा देने में विघ्न आ सकता है, होटल, ट्रैवल, कस्टम, विभाग में है तो अच्छे अवसर मिलेंगे।
भाग्य प्रतिशत-59

वृषभ-बाहरी लोगों से लाभ होगा, नाक में समस्या, ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, व्यवसायिक उन्नति होगी, संतान की उन्नति होगी।
भाग्य लेख-80

मिथुन-शारीरिक कमजोरी रहेगी, कैंटीन,कागज, स्कूल, ड्रेस व्यवसाय में उन्नति करेंगे, विवाह संबन्धी फैसले लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-57

कर्क- पैतृक संपत्ति के मामले परेशान करेंगे, कार्य, व्यवसाय का चलना मुश्किल होगा, गलत कार्य की ओर रुझान बढ़ेगा, केस में फंस सकते है।
भाग्य प्रतिशत-46

सिंह– वैवाहिक संबंधो में विच्छेद की नौबत सम्भव है, सोच समझकर फैसले ले,कंसल्टेंसी कार्य लाभ देगा, किसी कार्य में पेनल्टी का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-50

कन्या- नौकरी के लिए बाहर जाएंगे, कानूनी कार्यवाही परेशान कर सकती है, विदेश में वीजा के लिये प्रयास करेंगे l
भाग्य प्रतिशत-58

तुला- खर्च पर नियंत्रण करना होगा, किसी यूनिट मे काम मिलेगा, रत्न ,रेस्टोरेंट, ज्वेलरी,गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत- 66

वृश्चिक- वैवाहिक संबंधों में सुधार होगा, तनाव कम होगा, वाद विवाद में विजय मिलेगी, परीक्षा में सफ़लता मिलेगी।
भाग्य प्रतिशत-82

धनु- आय में वृद्धि होगी, प्रेक्टिकल सोच रहेगी, कोचिंग इंस्टीट्यूट, धार्मिक दुकान चलेगी, किसी से फ़ायदा लेने में सफल होंगे।
भाग्य प्रतिशत-84

मकर- मानसिक तनाव कम होगा, धार्मिक कार्य से फ़ायदा होगा, कपड़ा, आयुर्वेदिक दवाई, डेरी, मिठाई, फल कार्य चलेगा, संतान लाभ सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत- 65

कुम्भ-पार्टनरशिप में वर्चस्व रखेंगे, मुकदमा जीत सकते है,नए कार्य के निवेश में ध्यान रखें, पारिवारिक जिम्मेदारी बढेगी।
भाग्य प्रतिशत-64

मीन- मन शांत रहेगा, धार्मिकता का लाभ मिलेगा, नेटवर्किंग बढेगी, ऑफिस में मैनेजमेन्ट अच्छे से करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-70

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button