NEWS

IIT-BHU की छात्रा के कथित तौर पर कपड़े फाड़ने-छेड़ने को लेकर हंगामा, जमकर किया प्रदर्शन

इस घटना को लेकर अब IIT-BHU के छात्र कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही छात्रों की मांग है कि IIT-BHU और बनारस हिन्दू विश्वविद्याय के अलग करने के लिए बीच में एक दीवार भी बनाई जाए।

नेहा पाठक

नई दिल्ली। IIT-BHU के सैंकड़ों छात्र अपनी साथी छात्रा को कथित तौर पर चुमने और उसके कपड़े फाड़ने की घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.छात्रों ने इस घटना के बाद प्रदर्शन भी किया था। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की यह घटना हॉस्टल के पास हुई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बाइक से आए थे। इस घटना को लेकर अब IIT-BHU के छात्र कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही छात्रों की मांग है कि IIT-BHU और बनारस हिन्दू विश्वविद्याय के अलग करने के लिए बीच में एक दीवार भी बनाई जाए। प्रदर्शन में शामिल रहे छात्रों से बात करने के बाद IIT-BHU के प्रशासन ने एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि है छात्रों की जो भी मांग है उसे वो शिक्षा मंत्रालय के समक्ष रखेंगे। बता दें कि गुरुवार को कुछ लड़कों ने अपने दोस्त के साथ घूम रही IIT-BHU की एक छात्रा से छेड़छाड़ की थी और उसे कथित रूप से निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया था। इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने FIR भी दर्ज की है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इस घटना के सामने के बाद से ही IIT-BHU के सैकड़ों छात्रों ने गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। छात्रों के अनुसार इस घटना में बाहरी तत्व शामिल थे। लिहाजा हमारी मांग है कि कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी जाए। छात्रों ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया. क्लास और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया है. पूरे कैंपस में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी लड़के उसका मुंह दबा कर उसे कोने में ले गए। उसे जबरन किस किया और उसके साथ छेड़छाड़ भी की। फिर उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और फोटो भी खींची. पीड़िता ने आरोप लगाया कि बाइक सवार लड़कों ने करीब 15 मिनट तक उसे बंधक बनाए रखा। इस दौरान उन लोगों ने जो मन आया उसके साथ वो किया. फिर वे उसका मोबाइल नंबर लेकर भाग गए।

जिस तरीके से 2017 में बीएचयू की छात्रा के साथ अश्लील हरकत हुई थी। इस बार की घटना उससे कहीं ज्यादा बड़ी है। जैसी जानकारी हम लोगों को मिल रही है उसके मुताबिक छात्रा को मारपीट करके उसके साथ बेहद आपत्तिजनक अश्लील व्यवहार किया गया और उसका वीडियो भी बनाया गया।’ पूरे परिसर में इस घटना को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है और पूरे परिसर में पेन डाउन की स्थिति है। किसी भी डिपार्टमेंट में कोई क्लास नहीं चल रही है और न ही किसी लैब में कोई किसी तरीके का कोई काम हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button