आपके सितारे— 05 नवंबर 2023 रविवार का दैनिक राशिफल।
मेष- संबंधों में कटुता को सम्भालने का प्रयास करे, नए घर में शिफ्ट हो सकते है, तरल पदार्थ, आयुर्वेदिक दवाई, डेरी प्रोडक्ट व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-60
वृषभ- बहन की तरफ से कोई खुशखबरी मिलेगी, माँ को विदेश ले जा सकते है, व्यवसाय और नौकरी एक साथ करते आ रहे थे तो प्रगति होगी।
भाग्य प्रतिशत-71
मिथुन- बनती बात बिगड़ सकती है, दांत,आंख रोग से परेशान रह सकते है, कम कीमत पर वाहन, जमीन को बेचने पर राजी होंगे, जल्दबाज़ी से बचें।
भाग्य प्रतिशत-50
कर्क- मन दूसरो की प्रगति देखकर परेशान होगा, थोड़ी टेंशन बढ़ सकती है, घर में रहकर कोई तैयारी कर रहे है तो क्लेश से ध्यान भटकेगा, यात्रा में ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-53
सिंह- व्यापारिक संबंधों में कुछ परेशानी अनुभव होगी, कोई ऑर्डर मिला है तो समय से तैयार करे, काम जा सकता है, मशीन पर काम करने से शरीर पर चोट लगने की संभावना है।
भाग्य प्रतिशत-52
कन्या-नौकरी में अच्छे संकेत दिखते है, लोगों से मैत्री काम आयेगी, दादा, दादी को परेशानी सम्भव है, कुछ लोग आपके व्यवहार का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-57
तुला- मानसिक कष्ट बढ़ेगा, मुश्किल नौकरी का ऑफर आयेगा करे ना करें विचार चलेगा, पेट रोग का ध्यान रखें, किसी से सलाह ले सकते है।
भाग्य प्रतिशत-51
वृश्चिक- यात्रा का अवसर मिलेगा, शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, वाहन ठीक कराने पर धन खर्च होगा, लोहा, नील, तेल, जड़ी-बूटी व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-59
धनु- मन किसी गहरी सोच में रहेगा, डॉक्टर से ईलाज करवा सकते है, चांदी खरीद सकते है, वैवाहिक जीवन में पति पर शक हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-51
मकर- आर्थिक पक्ष को लेकर चिंता रहेगी, किसी कुंठा का शिकार हो सकते है, मन में बहुत से विचार आते रहेंगे, व्यवसाय बार बार बदलने से परेशानी रहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-49
कुम्भ- किसी कार्य हेतु टूर करना पड़ सकता है, व्यवसाय में लेनदेन को लेकर विवाद रहेगा, मेडिकल के क्षेत्र दवा और मरीज़ को लेकर सतर्क रहे।
भाग्य प्रतिशत-51
मीन- मानसिक शांति अनुभव करेंगे, मनचाहा पकवान बना सकते है, पूर्वजो की जगह कुछ निर्माण करा सकते है, संतान के लिए अच्छी व्यवस्था करेंगे।
भाग्य प्रतिशत- 65
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ