प्रयागराज में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को सीओ ने क्यों जड़ दिया था थप्पड़, जानें पूरा मामला
साल 2012 में कैबिनेट मंत्री नंदी पर बम से हमले के आरोप में नैनी जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा को राष्ट्रपति के चुनाव में ले जाते समय तत्कालीन सीओ करछना राधेश्याम राय ने थप्पड़ जड़ दिया था।
अनूप मिश्रा
प्रयागराज। प्रदेश के सबसे चर्चित कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बमकांड के आरोप में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को वर्ष 2012 में केंद्रीय कारागार नैनी में बंद किया गया था। उस समय राष्ट्रपति का चुनाव चल रहा था। सपा का कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पाटिल को समर्थन होने के कारण विजय मिश्रा को भी वोट डालने जाना था।
ऐसे में नैनी जेल से विजय मिश्रा को मतदान के लिए लखनऊ ले जाते समय विवाद हो गया। पूर्व विधायक ने पुलिस के वज्र वाहन में बैठने से इंकार कर दिया। विजय मिश्रा ने कहा कि वह अपनी गाड़ी में बैठेगा। उस दौरान तत्काली सीओ करछना राधेश्याम राय ने कहा कि वह जेल से जा रहा है। इसलिए वज्रवाहन में ही बैठना पड़ेगा। इसी को लेकर विवाद में विजय मिश्रा ने राधेश्याम राय का गला पकड़ लिया। जिसपर सीओ ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
नैनी जेल में विजय मिश्रा से हुए विवाद और सीओ के थप्पड़ की गूंज लखनऊ तक मची। सपा सरकार होने के कारण विजय मिश्र ने तत्काल सीओ राधेश्याम राय के स्थानांतरण की मांग की। जिसपर घटना के महज दो घंटे में ही सीओ राधेश्याम राय का अलीगढ़ जिले में स्थानांतरण कर दिया गया। हालांकि बाद में सपा के ही एक कद्दावर नेता के हस्तक्षेप पर सीओ का स्थानांतरण दोबारा रोका गया।
भदोही की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने रेप मामले में विजय मिश्रा को दोषी करार दिया है. हालांकि, उनके बेटे विष्णु मिश्रा और उनके पोते विकास मिश्रा को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्यवाही तीन साल से चल रही है, विजय मिश्रा वर्तमान में संपत्ति जब्ती मामले में जेल में सजा काट रहे हैं। यह फैसला उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति विजय मिश्रा को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण क्षण है। इस मामले ने एक हाई-प्रोफाइल आरोपी की संलिप्तता के कारण ध्यान आकर्षित किया है और भारत में न्याय, जवाबदेही और कानूनी प्रक्रिया के बारे में बातचीत शुरू कर दी है। आगे आने और न्याय पाने में अभियोक्ता का साहस एक निष्पक्ष और पारदर्शी कानूनी प्रणाली के महत्व की याद दिलाता है।