लव, सेक्स और धोखा…प्रेमिका को मुंबई में छोड़कर बरेली आ गया प्रेमी, बोला-मेरी पत्नी वापस आ गई है
समय टुडे डेस्क।
उत्तर प्रदेश के बरेली में लव, सेक्स और धोखा जैसा मामला सामने आया है। मंबई की रहने वाली एक युवती ने बरेली के युवक पर प्यार में धोखाधड़ी और उसकी आबरू के साथ खेलने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसकी बरेली के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। युवक मुंबई में रहकर कारचोबी का काम करता था। युवती ने जब उससे शादी की बात कही तो वह टालने लगा। युवती युवक के साथ बिना शादी के ही रह रही थी। दो महीने साथ रहने के बाद युवक अपनी मां की बीमारी का बहाना बना मुंबई में छोड़कर यूपी आ गया। साथ ही वह उससे डेढ़ लाख रुपये भी उधार मांग कर लाया था। युवती ने बताया कि बरेली आकर युवक उसे भूल गया और उसने नंबर भी ब्लॉक कर दिया। युवती नले सीबीगंज थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
मुंबई के भिवंडी के रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि सीबीगंज के गांव महेशपुर निवासी चांद रजा पिछले 6 माह से मुंबई में रहकर कारचोबी का काम करता था। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती चांद रजा से हो गई। फिर दोनों में प्यार परवान चढ़ गया। चांद ने युवती से निकाह करने का झांसा दिया जिसके बाद दोनों दो माह से पति-पत्नी बतौर एक ही जगह रहने लगे। युवती ने उससे निकाह करने का दबाव बनाया तो बीती 6 सितंबर को उसने वहीं पर निकाह कर लिया। निकाह के 2 दिन बाद चांद उससे बोला कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है मां का ऑपरेशन होना है, दो लाख रूपये की व्यवस्था कर दो, मैं लौटकर दे दूंगा। इसके बाद उसने अपने जेवरात को एक लाख रुपये पर गिरवी रख दिया।
साथ अपने पास से 50 हजार मिलाकर उसे डेढ़ लाख रुपये दे दिए। चांद डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने घर बरेली आ गया। इसके बाद चांद उसे भूल गया। चांद ने उसका फोन उठाना तो दूर नंबर तक ब्लॉक कर दिया। यहां आकर चांद ने युवती को फोन किया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, उसकी पत्नी मायके चली गई थी, अब उसकी पत्नी वापस आ गई है वह पिछली बातें सब भूल जाए। इसके बाद उसने युवती का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया और अपना नंबर चेंज कर लिया। युवती मुंबई से तलाश करते-करते बरेली के सीबीगंज उसके घर महेशपुर पहुंची, तब पता लगा कि वह शादीशुदा नहीं है इसके बाद वह सीबीगंज थाने गई और यहां युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। युवती का कहना है कि निकाह दौरान के दोनों के फोटो उसके मोबाइल से चोरी से डिलीट कर दिए थे। फिर भी जो फोटो उसके सहेलियों के पास है वह फोटो उसने पुलिस को दिए। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है।