NEWSUttar Pradesh

नेताजी और अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल ने समाज के गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को जगाने का काम किया : अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को अपना दल कमेरावादी के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचकर ‘पीडीए’ (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) के एजेंडे को और धार दी। उन्होंने कहा “आज जिस तरह का काम हो रहा है। ऐसे में हमारे आपके बीच के लोगों को नौकरी नहीं मिलेंगी।

अखिलेश अग्रहरि

लखनऊ। अखिलेश अपना दल (कमेरावादी) के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। अखिलेश ने कहा कि अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने यूपी सरकार के ताकतवर उप मुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य) को जिस तरह से हराया है उससे स्पष्ट है कि अपना दल की जमीनी तौर पर पकड़ मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब पल्लवी पटेल खड़ी होती हैं, तो वह रास्ता देखते हैं कि किधर से निकलें। अखिलेश यादव ने कहा कि आज जिस तरह का काम हो रहा है, अगर यह जारी रहा तो उसमें पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों को नौकरी नहीं मिलेगी। अगर इसी तरह से गठबंधन बना रहेगा तो आने वाले समय में परिवर्तन होना तय है। 2024 की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। सभी को पूरा सम्मान मिलेगा। वर्ष 2022 में हमने कम सीट दी थी लेकिन आने वाले चुनाव में इसकी भरपाई करेंगे। भाजपा ने जहां पटेल समाज को साधने के लिए सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के साथ गठबंधन किया है। वहीं, सपा ने सोनेलाल की पत्नी कृष्णा पटेल व दूसरी बेटी पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन किया है।

अखिलेश ने कहा कि पीडीए की बढ़ती ताकत को देखते हुए सामाजिक न्याय विरोधी ताकतें भी झुकने को मजबूर हैं। अब वह भी कह रही हैं जातीय जनगणना का विरोध नहीं करेंगे।नेताजी मुलायम सिंह यादव और अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल ने समाज के गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को जगाने का काम किया। अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि सामाजिक न्याय के संघर्ष को आगे बढ़ाना है। इस रास्ते पर चलकर ही डॉ. सोने लाल पटेल के सपने को पूरा किया जा सकता है।

विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि अपना दल को व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत है। समाजवादी पार्टी और अपना दल दोनो पार्टी की स्थापना इस व्यवस्था को चला रही विघटनकारी और परंपरागत रूढ़िवादी राजनीति के खिलाफ हुई थी। आज इस लड़ाई में हजारों हजार समर्पित कार्यकर्ता शामिल हैं। अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी पार्टी तीन साल बड़ी और आपकी तीन साल छोटी है। हम लोग छोटे और बड़े भाई हैं। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और सोनेलाल पटेल ने किन परिस्थितियों में दल बनाए होंगे। हमारी जिम्मेदारी है कि उनके बताए रास्ते पर चलें। जो सामाजिक न्याय की लड़ाई सोनेलाल ने शुरू की थी, उसे पूरा करने में जुट जाएं”।

सपा अध्यक्ष ने व्यंग्य करते हुए कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों एक कमाल की फिल्म देखी है। फिल्म आगे बैठकर नहीं देखी जाती है, बालकनी पीछे होती है। सदन में जब उनसे पूछा तो बोले 46 में 56 एक जाति के भर्ती हो गए थे। हमने उनसे वो सूची मांगी, जिसमें 46 भर्तियों में 56 एक जाति के हो गए थे, आज तक नहीं दे पाए”। उन्होंने कहा, दिल्ली में भाजपा के बड़े नेता झूठ की साजिश रच रहे थे इसलिए शुक्रवार को धरती कांपी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button