NEWS

मेरठ में आयोजित हुआ ज्योतिष सम्मेलन, लोगों ने अपने एवं अपने परिवार में चल रही समस्याओं लिए दिखाई कुंडली

आशा चौधरी

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मेरठ के संस्कृत विभाग में 04 नवम्बर को ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ज्योतिष के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न अनुभवी ज्योतिषियों को संस्कृत विभाग की ओर से आमंत्रित किया गया। सम्मेलन में दो सौ से अधिक लोगों ने पहले विश्वविद्यालय में अपनी कुंडली दिखाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया। कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मेलन में आए विभिन्न ज्योतिषियों का संस्कृत विभाग की ओर से तिलक लगाकर एवं उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

जिन लोगों ने अपनी कुंडली दिखाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था उन्हें एक एक करके विद्वान ज्योतिषियों के पास अपनी कुंडली दिखाने के लिए भेजा गया। जिसमें लोगों ने अपने एवं अपने परिवार में चल रही समस्याओं का समाधान ज्योतिषियों से पूछा। सम्मेलन में लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया जिस कारण कार्यक्रम काफी देर तक चला। दोपहर करीब 2 बजे “ज्योतिष में गोचर एवं उसके प्रभाव” विषय पर गोष्ठी आरंभ हुई।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारत ज्ञान भूषण जी संस्थापक भारत ज्योतिष विद्यापीठ ने अपने विचार रखे। साथ ही विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुधाकर जी, बाल कृष्ण शर्मा जी, संस्कत विभाग अध्यक्ष श्री वाचस्पति मिश्र,प्रोफेसर भूपेंद्र राणा,अनिल सोनी जी ने बारी बारी से ज्योतिष एवं गोचर आदि के प्रभाव पर अपने अनुभव साँझा किए। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग की ओर से श्री तुषार गोयल जी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा बुलाए गए मुख्य अतिथियों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया एवं बाद में मुख्य अतिथि श्री भारत भूषण शर्मा जी ने कार्यक्रम में आए सभी ज्योतिषीयों श्री सुकुल प्रसाद, श्री नमन भारद्वाज, श्री अशोक शर्मा, श्री आयुष गोयल, श्री जेपी शर्मा, श्री धर्मेंद्र शर्मा आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री साहिल तरीका, प्रोफेसर ओमपाल शास्त्री एवं अन्य छात्रों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button