Astrology

आपके सितारे— 07 नवंबर 2023 मंगलवार का दैनिक राशिफल।

मेष- वैवाहिक संबंधों की ग़लतफ़हमी ठीक करने का अवसर मिलेगा, सव्यवसाय की ओर रूझान बढ़ेगा, प्रगति धीमी होगी धैर्य रखें।
भाग्य प्रतिशत-52

वृषभ- प्लानिंग पर फोकस कर पाएंगे, परिवार, वैवाहिक संबंध,व्यवसाय सभी जिम्मेदारी को बराबर समय देना है,बड़े लोगों से मैत्री होगी।
भाग्य प्रतिशत-65

मिथुन-भाई के साथ रहते है तो अलग रहने का विचार करेंगे, बोझ बढ़ेगा और आप निभाएंगे भी, किसी कार्य के लिए पैसों को इकट्ठा करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-62

कर्क-मन बेचैन रहेगा, घूमने का मन होगा, मित्रों से मिलेंगे,कम्युनिकेशन, टेक्सटाइल, रत्न व्यवसाय से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-79

सिंह- नया कार्य किया है तो उत्साहित रहेंगे, व्यस्तता बढ़ेगी, ईश्वर के लिए समय निकाले, लोगों को बिजनेस प्लान समझा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-81

कन्या- बनते कार्य में परेशानी होगी, लाभ रुक सकता है,दूसरी जगह बसने जा सकते है, स्वास्थ्यवर्धक दवाई का सेवन करना पड़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-48

तुला- टेंडर,सरकारी कार्य करते है तो अधिकारियों से काम निकाल लेंगे, सर्दी-गर्मी से बचें, विद्यार्थी अच्छे कॉलेज में जा पाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-80

वृश्चिक- पति के साथ संबंधों में उलझनें रहेंगी, सरकारी परीक्षा की तैयारी करेंगे, लीवर, पित्त गैस समस्या से परेशान रह सकते है।
भाग्य प्रतिशत-55

धनु- संतान को स्वास्थ्य समस्या सम्भव है, घर में मन लगेगा, वकील है तो कोई मुक़दमा अन्य जगह मिल सकता है।
भाग्य प्रतिशत-63

मकर- लोगों से बातचीत करेंगे, फिर भी लाभ कम होगा, सम्मान पर आंच ना आने दे, प्रेम समबन्ध बनेगा एकदम से आगे ना बढ़े।
भाग्य प्रतिशत-58

कुम्भ- व्यवसाय प्रगति करेगा,लिए हुए लोन धीरे-धीरे उतरने लगेंगे, बुद्धिमानी से मुश्किल हल करेंगे, कमीशन कार्य चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-64

मीन- किसी झगड़े में ना पड़े, नौकरी की परेशानी दूर होगी, खुद पर ही भरोसा करें तो आगे बढ़ जाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-60

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button