Astrology

आपके सितारे— 08 नवंबर 2023 बुधवार का दैनिक राशिफल।

मेष- क्रोध उत्तेजना में फैसले ना ले, विद्यार्थी का मन शिक्षा में नहीं लगेगा, पुलिस विभाग से काम पड़ सकता है,पीठ में तकलीफ़ रहेगी। 

भाग्य प्रतिशत-50

वृषभ- आँखों में व साँस में तकलीफ़ सम्भव है, विवाह सम्बन्धित केस दायर कर सकते है, अस्पताल में किसी के भर्ती की सूचना मिल सकती है।

भाग्य प्रतिशत-48

मिथुन- मानसिक रूप से थके रहेंगे, बातचीत से मसले का हल चाहेंगे, पिता की सम्पत्ति में परेशानी होगी, खेती आदि में मुश्किल कम होगी।

भाग्य प्रतिशत-52

कर्क-ऑफिस का काम घर से कर सकते है, पिता से बहस से बचे, सम्पत्ति या वाहन ले रहे है तो कागजात पूरे नहीं हो पाएंगे, झुंझलाहट से बचें।

भाग्य प्रतिशत-49

सिंह-कल्पना हावी रहेगी, पति, भाई को आर्थिक परेशानी आ सकती है, गुरुजन से भेट होगी मन्दिर जाना होगा, व्यवसाय को बढ़ाने के लिए स्कीम सोचेंगे।

भाग्य प्रतिशत-72

कन्या- अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा व्यवसाय भी उन्नति करेगा, बाहर जाना होगा, धन देने से पहले विचार करें, सरकारी कार्य में थोड़ी परेशानी होगी।

भाग्य प्रतिशत-74

तुला- सेहत का ध्यान रखें, दांत में कोई समस्या रहेगी, पढ़ाई में सुस्त रह सकते है, किसी परीक्षा का तनाव हावी रहेगा, पासपोर्ट संबंधी समस्या आ सकती है।

भाग्य प्रतिशत-49

वृश्चिक- ऑफिस का काम ठीक से नहीं सम्भाल पाएंगे, थोड़ा भड़क सकते है, खेल में चोट लग सकती है, व्यवसाय चलने में दिक्कत होगी।

भाग्य प्रतिशत-49

धनु- मित्रों का काम कर देंगे, बुद्धि तेज चलेगी, आर्थिक लाभ हासिल करेंगे, किसी से बदला लेने की सोच ना रखें, लेखक के लिए अच्छा रहेगा।

भाग्य प्रतिशत-73

मकर- मानसिक थकन बढ़ेगी, हार्मोन समस्या आ सकती है, विवाद सुलझाने से आर्थिक लाभ होगा, नेटवर्किंग से लोग जुड़ेंगे, मन से दुखी ना रहे।

भाग्य प्रतिशत-61

कुम्भ- फैशन, गारमेंट, फाइनेंस, एडवर्टाइजिंग क्षेत्र से जुड़े है तो कार्य चलेगा, भूलने की समस्या का ध्यान रखें,विद्यार गणित अकाउंट की पढ़ाई में परिश्रम करें।

भाग्य प्रतिशत-67

मीन- व्यवसाय में सहयोग मिलेगा, कार्य चल निकलेगा, रिश्तेदार आपसी मतभेद रख सकते है, रक्त की कमी आँखों का ध्यान रखें।

भाग्य प्रतिशत-59

~ आशनिका शर्मा (ज्योतिर्विद)

मेरठ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button