NEWS

राष्ट्रीय साहित्य समागम व सम्मान समारोह, बहुत छोटी सी कोई बात भी झकझोर देती है – गीत पर खूब बजी तालियाँ

अखिलेश कुमार

लखनऊ। लखीमपुर के मोहम्मदी (उत्तर प्रदेश) में राष्ट्रीय साहित्य समागम व सम्मान समारोह,2023 का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध लेखिका एवं कवियित्री कंचन पाठक को केतकी साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया। सुप्रसिद्ध लेखिका एवं कवियित्री सुश्री कंचन पाठक को यह सम्मान साहित्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया। बताते चलें कि इस समारोह में देश भर की 21 प्रतिभाओं को केतकी व गोमती साहित्य रत्न सम्मान दिया गया। यह आयोजन कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद के संयोजन में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक गोविन्द गुप्ता के द्वारा किया गया।

आयोजन में अध्यक्ष संदीप महरोत्रा, सनी गुप्ता, ब्लाक प्रमुख महेंद्र बाजपेयी समेत अन्य बहुत से गणमान्य लोगों की उपस्थिति बनी रही । दिल्ली से कंचन पाठक, अनुराधा पांडे, मोनिता सिंह महक, वन्दना चौधरी,नोयडा से अंजना जैन,डॉक्टर इला जायसवाल,अयोध्या से अर्चना द्विवेदी,अंबेडकर नगर से श्याम प्रताप सिंह, बरेली से लवी सिंह, गोरखपुर से प्रतिभा गुप्ता,निर्भय निनाद, लखनऊ से नीमा पंत,आगरा से निभा चौधरी, कानपुर से अमिता गुप्ता नव्या,अनामिका सिंह अविरल, खड़गपुर बंगाल से विनीता जायसवाल आदि उपस्थित रहे। सुश्री कंचन पाठक ने अपने गीत और गज़ल से महफ़िल में रौनक भर दी । कंचन पाठक की गज़ल “तार-ऐ-अश्क का हिसाब कर लेना ..” के हर शेर पर खूब बजी तालियाँ । गीत “बहुत छोटी सी कोई बात भी झकझोर देती है” को भी श्रोताओं का बेहतरीन प्यार मिला ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button