आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस की कारों से रंगबाजी, ट्रैफिक रोक कर बनाई रील्स
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कुछ युवकों ने पुलिस का लोगो लगी कार के साथ रंगबाजी करते हुए रील्स बनाई। पुलिस ने कार चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
दिवाकर गुप्ता
आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस का स्टीकर लगी कारों से बनाई रंगबाजी की रील्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिससे बुधवार को हाई स्पीड वाले एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित करके लखनऊ एक्सप्रेस वे के बीचों बीच वीडियो बनाया गया है। जिसमें एक गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर भी लगा है। इतना ही नहीं क्सप्रेस वे पर कारें खड़ी करके भी रील्स बनाई गई है। अब आगरा पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर आरोपी कार चालकों की तलाश शुरू कर दी है। एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। एक्सप्रेस वे पर बनाए गए इस वीडियो को कई इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वीडियो वायरलकई गाड़ी में नहीं लिखे नंबर: सोशल मीडिया पर वीडियो में दिख रही लग्जरी गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी है। कुछ गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं हैं। एक गाड़ी के शीशा पर बीचो बीच पुलिस लोगो का स्टीकर लगा है। एक कार के चालक ने चेहरे पर मुखौटा लगा रखा है। इन रंगबाजी की रील्स में एक्सप्रेस वे पर गाड़ी से एक दूसरे को ओवरटेक भी किया गया है। इसके साथ ही सभी लग्जरी गाड़ियों को एक साथ और कतार में भी चलाया गया है। जिससे यातायात भी बाधित किया गया है. इसके साथ ही एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों को खड़ा करके भी रील बनाई गई है।
एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डौकी और फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बनाए मालूम होते हैं। इस बारे में दोनों ही थाना की पुलिस को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं. इसमें यातायात पुलिस भी वाहन अधिनियम के तहत चालान करेगी।