आपके सितारे— 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार का दैनिक राशिफल।
मेष- घर में तनाव या बीमारी रह सकती है,आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी, सरकारी नौकरी का पेपर उत्तम होगा।
भाग्य प्रतिशत-52
वृषभ- स्त्री पक्ष से ना उलझे,व्यवसायिक पार्टनर बीमार या नकारात्मक सुझाव दे सकता है,पैसे की देनदारी बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-49
मिथुन- व्यवसायिक लोगों से भेट करेंगे,सोच समझकर नया व्यवसाय चुने, थायरायड, या गले में परेशानी होगी, सरकारी कागज या डील पर हस्ताक्षर पढ़ कर करें।
भाग्य प्रतिशत-54
कर्क- मन कार्य में नहीं लगेगा, खुद को किसी स्तिथि में फँसा अनुभव करेंगे,मित्र से विवाद सम्भव है,व्यवसाय में धीमी शुरुवात होगी।
भाग्य प्रतिशत-49
सिंह- किसी से विवाह या अन्य कार्य करने की जिद पर रहेंगे, सेल्स टैक्स,जीएसटी या आर्किटेक्ट है तो उन्नति से खुश नहीं होंगे,धार्मिक यात्रा में कष्ट होगा।
भाग्य प्रतिशत-51
कन्या- सरकारी कार्य में पेनल्टी सम्भव है, किसी संघ या संस्था से जुड़ सकते है, चाहेंगे सब आपको जाने, दान आदि से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-60
तुला-अपने सम्मान के लिए खर्च कर सकते है, नेटवर्किंग से फ़ायदा होगा, दवाई, मोबाइल कार्य, मध्यम सब्जी व्यवसाय में लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-58
वृश्चिक- यात्रा में तबियत का ध्यान रखें,लोगों से व्यवसायिक मुलाकात होगी, लाभ लेने में मुश्किल आयेगी, पेट दांत का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-52
धनु- करियर में उन्नति का समय है, मन्द पड़ा कार्य चल निकलेगा, जोश और उम्मीद बढ़ेगी, जोखिम ना उठाए।
भाग्य प्रतिशत-65
मकर- स्थायित्व को लेकर विचार बढ़ेगा,काम और मन एक तरफ लगाना होगा, गुप्तचर विभाग में अच्छी उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-52
कुम्भ-अच्छे व्यवसायिक पार्टनर मिल सकता है, नए विचारो से लाभ होगा, बैंक सम्बन्धित कार्य में सतर्क रहें, डिजिटल मार्केटिंग में मध्यम सफ़लता मिलेगी।
भाग्य प्रतिशत-68
मीन- पति के सेहत में सुधार होगा,शरीर पर आपको चोट से टांके एवं फुंसी आदि सम्भव है, ध्यान रखें, मानसिक रूप से असुरक्षित अनुभव करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-49
~ आशनिक शर्मा (ज्योतिर्विद)
मेरठ