आपके सितारे— 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार का दैनिक राशिफल।
मेष- पटाखे संबंधित व्यवसाय ना करें, दुकान में बिजली फिटिंग का ध्यान रखें, गाय पालन, मिठाई, रेस्टोरेंट कार्य से लाभ होगा, कमर में तकलीफ़ रह सकती है।
भाग्य प्रतिशत-65
वृषभ-अच्छे पास पड़ोस का साथ मिलेगा,किसी महिला से मित्रता होगी,विदेश में है तो घर आना सम्भव है,नमकीन का व्यवसाय चलेगा,अग्नि से बचें।
भाग्य प्रतिशत-76
मिथुन-उच्च स्तरीय संबंध को मजबूत करेंगे, लोगों को गिफ्ट भी दे सकते है,सन्तान के कार्य में बाधा आ सकती है, राजनीति में समस्या हल करना चाहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-69
कर्क– व्यापारिक बुद्धि तेज रहेगी, व्यापार को ना सिर्फ बढ़ा लेंगे, लोगों को आकर्षित भी कर लेंगे, मनोरंजन भी करेंगे, स्वादिष्ट भोजन करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-81
सिंह- चिकित्सक को मुश्किल केस डील करना पड़ेगा,मित्र मदद मांग सकता है,कोई कार्य ऐसा ना करे जिससे पुलिस से परेशानी हो, परिवार की जरूरत पूरी करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-79
कन्या- सभी जरूरत का ध्यान रखेंगे, पूजा अर्चना, नया वाहन आदि लेने का भी योग है, फर्नीचर, फर्निशिंग, व्यवसाय में प्रगति होगी।
भाग्य प्रतिशत-66
तुला- खर्चा बढ़ेगा लेकिन प्रचुर मात्रा में धन भी कमा लेंगे, विदेशी लोगों से व्यवसाय करते है तो बढ़ेगा होटल व्यवसायी है तो थीम पार्टी करवा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-81
वृश्चिक- बुद्धिमत्ता से अच्छे फैसले लेंगे, एटीएम से पैसे निकालते समय ध्यान रखे, राजनीती में उठापटक का सामना करना पड़ेगा, व्यवसाय में पत्नि सहयोग करेगी।
भाग्य प्रतिशत-62
धनु- खुद से उम्मीदें बढ़ेंगी, धन लेते देते समय ध्यान रखें, किसी कार्य में भूल हो सकती है, फैशन, गारमेंट, होम डेकोरेशन व्यवसाय की सेल में व्यस्त रहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-65
मकर- भाग्य कुछ चीजों में साथ दे जाएगा, लोगों से मुलाकात कोई फायदा दिला सकती है,दूसरे शहर से माल लाकर बेचने में प्रॉफिट होगा, धार्मिक महिला की बात मन को छू जाएगी।
भाग्य प्रतिशत-76
कुम्भ- व्यवसाय को बढ़ाने में जुड़ा पैसा लगा सकते है, अपने बल पर ही काम करेंगे और उन्नति होगी,आयुर्वेदिक औषधि,शराब व्यवसाय से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-60
मीन- खाने पीने संबंधी माल तैयार करेंगे,अच्छी बिक्री होगी, लोगों से अच्छे से मिलेंगे, स्वर्ण व्यवसाय में थोड़ा लाभ दिखता है, विज्ञापन कार्य चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-70
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ