Astrology

आपके सितारे— 13 नवंबर 2023 सोमवार का दैनिक राशिफल।

मेष- संतान के लिए कुछ कर पाएंगे, टूर ट्रैवल व्यवसाय, यात्रा से लाभ होगा, किसी नई तकनीक के व्यापार से लाभ होगा।

भाग्य प्रतिशत-85

वृषभ- ज्योतिषी से सलाह लेंगे, बहुत सी चीज़ों पर काम करना होगा, कुछ भी हाथ से जाने ना दे, ग़लतफ़हमी होगी।

भाग्य प्रतिशत-58

मिथुन- काम के लिए लोगों से मिलेंगे, हो सकता है लोग आपको देर से काम दे,जो भी बोले नाप तोलेकर बोले।

भाग्य प्रतिशत-50

कर्क- किसी गुरु से अच्छी सीख मिलेगी,बनावटी रिश्तों मे फंस सकते है, वायु एवं कफ रोग सम्भव है।

भाग्य प्रतिशत-54

सिंह- अब कुछ नया सीखने और खुद को बनाने का समय है, परिस्थिति थोड़ी विपरित रहेगी, धार्मिक कार्य से लाभ सम्भव है।

भाग्य प्रतिशत-59

कन्या– प्रयास बढ़ाने होंगे,आलस्य ना करे, परिवार में किसी बात पर चर्चा करेंगे, बिजनेस प्लान बनाने का अच्छा समय है।

भाग्य प्रतिशत-67

तुला- करियर ग्रोथ प्रभावित रहेगी, ले देकर काम चलाना पड़ सकता है,आध्यात्मिक दिशा के लिए शुभ समय है, निर्णय प्रभावित होंगे।

भाग्य प्रतिशत-49

वृश्चिक-गुप्त शारीरिक समस्या रहेगी,अच्छी शिक्षा लेकर भी करियर में अच्छा परीणाम नहीं मिलेगा, मन दूसरे देश या शहर में बसने का होगा।

भाग्य प्रतिशत-54

धनु- कार्य बनेंगे लेकिन रोग भी रहेगा,खर्चा आ सकता है, नौकरी में आगे परिवर्तन दिखता है,व्यग्रता रहेगी।

भाग्य प्रतिशत-55

मकर-आर्थिक विकास होगा, लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं चाहेंगे, प्रेम समबन्ध प्रभावित होगा, शरीर में कैल्शियम घटेगा।

भाग्य प्रतिशत-50

कुम्भ- परिवार में मिलना जुलना बढ़ेगा,अधिक लाभ के लिए गलत जगह धन ना लगा दे ध्यान रखे, तकनीकी क्षेत्र में उन्नति करेंगे।

भाग्य प्रतिशत-58

मीन-पारिवारिक जीवन बिगड़ सकता है,कार्यक्षेत्र मे बदलाव सम्भव है, सीए सॉफ्टवेयर, लेनदेन कार्य में मध्यम सफ़लता मिलेगी।

भाग्य प्रतिशत-53

~ अश्निका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button