आपके सितारे— 14 नवंबर मंगलवार 2023 का दैनिक राशिफल।
मेष- तलाक संबन्धी केस में परेशानी होगी, जिम, स्पोर्ट्स सामान कारोबारी है तो उन्नती करेंगे, राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत- 65
वृषभ-परिवार में महिला की भावनाओं को सम्मान दे, धन का व्यय चिकित्सा पर भी हो सकता है, किसी बड़े कार्य में व्यस्त रहेंगे
भाग्य प्रतिशत-57
मिथुन-धन प्राप्ति या काम मिलने का वायदा है रुकावट आयेगी, उग्रता से काम बिगड़ सकता है,पारिवारिक मसला पुलिस तक जा सकता है।
भाग्य प्रतिशत-49
कर्क-करियर और व्यवसाय की चिंता रहेगी,आत्मविश्वास कम होगा, सरकारी कार्य में उन्नति करेंगे, प्लान काम नहीं करेगा।
भाग्य प्रतिशत- 52
सिंह- कभी जोश तो कभी मायूसी अनुभव करेंगे,पत्नी,संतान को लेकर चिंता बढेगी,धन को जोड़े,आगे कमी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-49
कन्या- कार्य में भागदौड़ रहेगी तो सेहत भी ठीक नहीं रहेगी, घर में तनाव रह सकता है,पत्नी से दूरी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-49
तुला-खर्चा बढ़ेगा, किसी पेपर की तैयारी करेंगे, परिश्रम का मध्यम फल मिलेगा, जल, तरल पदार्थ, दूध व्यवसाय में मंदी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-55
वृश्चिक-धार्मिक यात्रा में परेशानी होगी भावना कोई आहत कर सकता है,सरकारी तंत्र,कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-60
धनु- संतान की तरक्की होगी, व्यावसायिक बुद्धि से काम करेंगे, बीमा लाभ होगा, सरकारी नौकरी की तैयारी करेंग, परीणाम सुखद रहेगा।
भाग्य प्रतिशत-79
मकर- आलस्य का भाव रहेगा, रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होंगे, धन देते समय ध्यान रखें, प्रेम संबंधों में विचार नहीं मिलेंगे।
भाग्य प्रतिशत-49
कुम्भ- संतान का बाहर सेटलमेंट होगा, थायरायड, नसों में समस्या है तो चेकअप कराए,भाई बहनो से सहयोग मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत- 62
मीन-रोग का निदान होगा, प्रवक्ता पद के लिए विचार करेंगे,पीएचडी के क्षेत्र में जा सकते है, मीडिया क्षेत्र में उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-83
~ ज्योतिर्विद् अशनिका शर्मा