Astrology

आपके सितारे— 16 नवंबर 2023 गुरुवार का दैनिक राशिफल।

मेष- बढ़ती आमदनी में परेशानी आएगी, जल्दबाज़ी के निर्णय ना लें, पत्नी में अहंकार की भावना बढ़ेगी, घर में मेहमान का आना होगा।
भाग्य प्रतिशत-51

वृषभ- रिश्तों से थोड़े विरक्ति के भाव आयेंगे, कृषि, केमिस्ट्री, विज्ञान में कार्य कर रहे है तो प्रगति करेंगे, व्यवसाय में नए आईडिया से उन्नति मिलेगी।
भाग्य प्रतिशत-74

मिथुन- कुछ बदलाव जीवन में होने जा रहे है, चुनौतियों से निपटना होगा, सुख-सुविधा पर खर्चा बढ़ेगा, फाइनेंस मार्केटिंग, प्रिंटिंग के क्षेत्र उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-56

कर्क- जिम्मेदारी बढ़ने वाली है थोड़ी टेंशन अवश्य रहेगी, कोई कानूनी कार्य करते समय ध्यान रखें, प्रतिष्ठा और सम्मान को बचाने का प्रयास करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-54

सिंह- लोगों को आप समझ नहीं आयेंगे, आपका स्वभाव आपकी उन्नति में बाधक बनेगा, नौकरी में भागदौड़ बढ़ेगी, पुत्री संतान का योग बनेगा।
भाग्य प्रतिशत-51

कन्या- शुगर, गुप्त रोग, दृष्टि समस्या आदि परेशान कर सकती है, पत्नि से अलगाव की स्तिथि सम्भव है,अड़ियल रवैय्या छोड़ना चाहिए।
भाग्य प्रतिशत-49

तुला- आँखों का ईलाज लेंगे, मेडिटेशन, योग सेंटर में लोग बढ़ने लगेंगे, प्रेम में आत्मीयता ढूंढेगे, नौकरी में झगड़ने से बचें।
भाग्य प्रतिशत-52

वृश्चिक- माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है, बात-बात में क्रोध से बचें,फौजी को कठिन कार्य मिलेगा,व्यवसाय में पेचीदगी के बाद लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत- 53

धनु- वैवाहिक जीवन में तालमेल बिगड़ सकता है,अपनी छवि के विपरित कार्य ना करें, मामा परिवार पर परेशानी आ सकती है।
भाग्य प्रतिशत-50

मकर- आमदनी बढ़ने लगेगी, तनावपूर्ण माहौल को सम्भालना पड़ेगा, निवास में परिवर्तन कर सकते है, बड़े की तरह जिम्मेदारी निभानी होगी।
भाग्य प्रतिशत-51

कुम्भ- विवाह के रिश्ते में परेशानी आएगी, अपने चरित्र को भी सही रखें,दुकान के कार्य में बाधा दूर होगी आमदनी बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-52

मीन-विरोध के स्वर बढ़ेगे, विवाह के रिश्ते में मांग हो सकती है तैयार रहें, सरकारी कार्य में दबाव देकर आर्थिक लाभ हासिल करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-57

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button